झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: ईएसआई में स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव, हॉस्पिटल सील

राजधानी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कोरोना मरीज मिल रहे हैं. ईएसआई अस्पताल में एक स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया.

नर्स कोरोना पॉजिटिव
नर्स कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 23, 2020, 4:57 AM IST

रांची: नामकुम कर्मचारी भविष्य निधि आदर्श अस्पताल में एक स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई. कोरोना पॉजिटिव पाने के बाद फिलहाल हॉस्पिटल में चलने वाली ओपीडी सेवाएं सहित सभी कार्य को बंद कर दिए गए हैं. इसकी जानकारी ईएसआई के डॉक्टर द्वारा दी गई. फिलहाल उसे रिम्स रिफर कर दिया गया है. पिछले कई दिनों से इस नर्स को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी. इसके बाद इनका कोरोना जांच करवायी गई तो पॉजिटिव निकली.

नामकुम ईएसआई आदर्श अस्पताल में कोरोना मरीज के लिए कोई वार्ड नहीं बनाया गया है सिर्फ इस अस्पताल में मरीजों की जांच होती है.उसके बाद उनको रिम्स के लिए रेफर कर दिया जाता है. नर्स को पॉजिटिव निकलने के बाद अस्पताल के सभी कर्मचारियों को होम क्वारेंटाइ करने का आदेश दिया गया है.

आपातकालीन सेवा में कुछ चिकित्सक इस अस्पताल में अपनी सेवा देंगे. नामकुम ईएसआई अस्पताल में प्रतिदिन 100- 200 मरीजों का इलाज किया जाता है जो अभी पूरी तरह से बंद है.

चिकित्सकों का मानना है कि यह संक्रमण की बीमारियां हैं जिसके चलते फिलहाल अभी ओपीडी सेवाएं बंद की कर दी गई है और पूरे अस्पताल को साफ सफाई के साथ-साथ ब्लीचिंग का छिड़काव किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में लगातार बढ़ता कोरोना, अब तक 28,196 संक्रमित, 297 की मौत

झारखंड में नहीं थम रहा कोरोना का कहर

झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 28,196 पहुंच गया है. इनमें कुल 18,372 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 297 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details