रांची: नामकुम कर्मचारी भविष्य निधि आदर्श अस्पताल में एक स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई. कोरोना पॉजिटिव पाने के बाद फिलहाल हॉस्पिटल में चलने वाली ओपीडी सेवाएं सहित सभी कार्य को बंद कर दिए गए हैं. इसकी जानकारी ईएसआई के डॉक्टर द्वारा दी गई. फिलहाल उसे रिम्स रिफर कर दिया गया है. पिछले कई दिनों से इस नर्स को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी. इसके बाद इनका कोरोना जांच करवायी गई तो पॉजिटिव निकली.
नामकुम ईएसआई आदर्श अस्पताल में कोरोना मरीज के लिए कोई वार्ड नहीं बनाया गया है सिर्फ इस अस्पताल में मरीजों की जांच होती है.उसके बाद उनको रिम्स के लिए रेफर कर दिया जाता है. नर्स को पॉजिटिव निकलने के बाद अस्पताल के सभी कर्मचारियों को होम क्वारेंटाइ करने का आदेश दिया गया है.
आपातकालीन सेवा में कुछ चिकित्सक इस अस्पताल में अपनी सेवा देंगे. नामकुम ईएसआई अस्पताल में प्रतिदिन 100- 200 मरीजों का इलाज किया जाता है जो अभी पूरी तरह से बंद है.