रांचीः झारखंड खेल प्राधिकरण, खेल विभाग और संबंधित एजेंसियों को राजधानी स्थित खेल स्टेडियम का मेंटेनेंस कर लेना चाहिए था, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. इसके अलावा मोराबादी स्थित मंदिर मैदान को डेवलप कर फुटबॉल स्टेडियम और बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण करवाया जा रहा है. हालांकि बैडमिंटन कोर्ट बनकर तैयार है, लेकिन फुटबॉल स्टेडियम की हालत दिन-ब-दिन खराब हो रही है.
रांचीः स्टेडियम का नहीं कराया गया मेंटेनेंस, सिर्फ मंदिर मैदान का बैडमिंटन कोर्ट ही हुआ तैयार - stadium was not maintained in ranchi
झारखंड खेल प्राधिकरण ने लॉकडाउन के दौरान समय का सदुपयोग नहीं किया, जिसकी वजह से स्टेडियम की हालत दिन-ब-दिन खराब हो रही है. वहीं, मंदिर मैदान स्थित बैडमिंटन कोर्ट को तैयार कर लिया गया है, लेकिन कोरोना के चलते खिलाड़ियों को आने की अनुमति नहीं है.
इसे भी पढ़ें-हादसों का हाईवे है पलामू-रांची NH, सड़क पर रेंगते हैं वाहन
बैडमिंटन कोर्ट बनकर तैयार
खेल से जुड़े स्टेडियम काफी बदहाल स्थिति में है. कई योजनाएं भी संचालित हो रही थी. उनमें से एक योजना जिला प्रशासन और खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में संचालित हो रही है. इस योजना के तहत राजधानी के मोरहाबादी स्थित मंदिर मैदान को डेवलप करना था. फुटबॉल स्टेडियम के रूप में इस स्टेडियम को डेवलप करने के लिए गतिविधियां तेजी से की जा रही थी, लेकिन कोरोना के कारण यह योजना भी ठंडी पड़ गई, जबकि इसी फुटबॉल ग्राउंड में स्थित बैडमिंटन कोर्ट को बना लिया गया है. बैडमिंटन कोर्ट से जुड़े भवन बनकर तैयार है. हालांकि खिलाड़ी इसमें नहीं पहुंच रहे हैं. अभी भी और कई काम बचे हैं.