झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एसएसपी की स्पेशल टीम और ड्रग विभाग ने की छापेमारी, बड़ी मात्रा में नशीली दवा बरामद - ड्रग विभाग ने की छापेमारी

रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में जोड़ा तालाब के पास सोमवार को एसएसपी की स्पेशल टीम और ड्रग विभाग की टीम ने छापामारी की. इस दौरान जांच टीम ने बड़ी मात्रा में नशीली दवा बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को भी हिरासत में लिया है.

SSP's special team and drug department raid on medical store of ranchi
एसएसपी की स्पेशल टीम और ड्रग विभाग ने की छापेमारी

By

Published : Feb 15, 2021, 4:46 PM IST

रांचीः जिले के बरियातू थाना क्षेत्र में जोड़ा तालाब के पास सोमवार को एसएसपी की स्पेशल टीम और ड्रग विभाग की टीम ने छापामारी की. इस दौरान जांच टीम ने बड़ी मात्रा में नशीली दवा बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को भी हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें-दलबदल मामला: स्पीकर के ट्रिब्यूनल में सुनवाई का पहला दिन, क्या हुआ, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

रांची पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नशीली प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने बारियातु थाना क्षेत्र स्थित जोड़ा तलाब के पास एक दवा की दुकान पर छापेमारी की और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है. पुलिस को दवा दुकान से काफी मात्रा में प्रतिबंधित सीरप और टेबलेट बरामद किया. पुलिस और ड्रग कंट्रोल की टीम की ओर से की गई कार्रवाई में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं ड्रग कंट्रोलर के एक टीम बरामद दवाओं की जांच कर रही है. इनका कहना है कि दुकानदार से दवा की रसीद आदि मांगी गई है. साथ ही ड्रग लाइसेंस की भी मांग ड्रग कंट्रोलर की टीम ने की है. इसकी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं ड्रग कंट्रोलर की टीम ने सभी मेडिसिन दुकान संचालकों को निर्देश दिया है कि सभी अपने लाइसेंस अपडेट रखें और दवाओं की खरीद बिक्री की पर्ची अपने पास रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details