रांची:राजधानी रांची में आए दिन हो रही चोरी, छिनतई और लूट की घटनाओं को लेकर एसएसपी ने गुरुवार को रांची के सभी थानेदारों की जमकर क्लास लगाई. गुरुवार को क्राइम मीटिंग के दौरान रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी थानेदारों को स्पष्ट कर दिया कि वह अपने अपने क्षेत्रों में हर हाल में अपराध की घटनाओं को रोकें, खासकर संपत्ति मूलक अपराध हर हाल में रुके नही तो थानेदार कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
ये भी पढ़ें:हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, वारदात के आठ घंटे के अंदर ही रांची पुलिस ने दबोचा
छिनतई की वारदातें बढ़ी हैं:गौरतलब है कि राजधानी रांची के चार से पांच थाना क्षेत्रों में हाल के दिनों में लगातार चोरी, छिनतई और लूट की दर्जन भर वारदातें हुईं हैं. ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए हर तरह के प्रयास करने के निर्देश रांची एसएसपी ने सभी थानेदारों को दिए हैं. क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी ने सभी थानेदारों को चेताया भी कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में हर हाल में घटनाओं पर रोक लगाएं, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें. अपराधियों की अलग-अलग डोजियर खोलने का भी निर्देश एसएसपी ने दिया है. सीसीए को लेकर भी कार्रवाई का निर्देश पुलिस को दिया गया है. जिस समय रांची एसएसपी थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग कर रहे थे उसी दौरान नगर बाजार इलाके में एक महिला से सोने की चेन छीन ली गई.