झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची पुलिस लाइन की पारंपरिक पूजा में शामिल हुए एसएसपी, महाशिवरात्रि पर होती है विशेष पूजा - रांची पुलिस लाइन की पारंपरिक पूजा

महाशिवरात्रि पर गुरुवार को मंदिरों में भक्तों की कतार लगी है. घरों में भी श्रद्धालु उपवास रखे हुए हैं. इधर इस साल भी रांची पुलिस लाइन के शिव मंदिर में पारंपरिक पूजा की गई. इस विशेष पूजा में रांची के पुलिस लाइन में रांची एसएसपी सुरेंद्र झा, उनकी पत्नी और एसपी ग्रामीण नौशाद आलम ने भी शिव की आराधना की.

SSP joined traditional pooja of Ranchi police line
रांची पुलिस लाइन की पारंपरिक पूजा में शामिल हुए एसएसपी

By

Published : Mar 11, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Mar 11, 2021, 3:58 PM IST

रांची:महाशिवरात्रि पर गुरुवार को मंदिरों में भक्तों की कतार लगी है. घरों में भी श्रद्धालु उपवास रखे हुए हैं. भक्तों ने भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना की है. रांची के पुलिस लाइन में रांची एसएसपी सुरेंद्र झा, उनकी पत्नी और एसपी ग्रामीण नौशाद आलम ने शिव की आराधना की.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-देशभर में महाशिवरात्रि की धूम, मंदिरों में लगा भक्तों का तांता

बता दें कि रांची पुलिस लाइन में भगवान शिव का भव्य मंदिर है, जहां हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष पूजा होती है. रांची के एसएसपी का पूरा परिवार हर साल इस पूजा में सम्मिलित होता है. इस साल भी रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र झा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पूजा में भाग लेने के लिए पुलिस लाइन पहुंचे. इस दौरान एसएसपी ने अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना की. सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि पूरे जिले में लोग शिव की आराधना कर रहे हैं, उन्होंने भी पुलिस परिवार के साथ शिव और माता पार्वती की. आराधना की और पूरे राज्य के लिए कुशल मंगल की कामना की है. सीनियर एसपी ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर राजधानी में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं और पुलिस को मुस्तैद रहने की हिदायत दी गई है. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम भी भगवान शिव का दर्शन करने के लिए पुलिस लाइन पहुंचे थे.

Last Updated : Mar 11, 2021, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details