झारखंड

jharkhand

छठ पूजा के दौरान महामारी को लेकर बरतें सावधानियां, SSP ने छठ पूजा समिति को दिए निर्देश

By

Published : Nov 19, 2020, 3:53 PM IST

छठ पर्व को लेकर झारखंड सरकार ने संशोधित गाइडलाइन जारी कर दिया है, जिसके बाद से सभी जगहों पर तैयारी जोरों पर चल रही है. रांची में भी एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देशानुसार सभी थाना प्रभारी को सरकार के जारी निर्देशों का पालन करने का आदेश जारी किया गया है. पिठोरिया के थाना प्रभारी ने भी छठ घाट का निरीक्षण किया.

SSP issued instructions to follow guidelines issued in Chath Puja in ranchi
छठ घाटों की निरीक्षण

रांची: सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा को लेकर छठ घाटों की साफ-सफाई और तैयारी अंतिम चरण में है. झारखंड सरकार ने छठ पूजा को लेकर जारी गाइडलाइन में संशोधन कर नदी, तालाब और पोखर पर जाकर सूर्य देव को अर्घ्य देने की अनुमति दे है. इस दौरान कोविड 19 के मद्देनजर सरकार ने सोशल डिस्टनसिंग, दो गज की दूरी और मास्क पहना अनिवार्य है.


एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देशानुसार सभी थाना प्रभारी को सरकार के जारी निर्देशों का पालन करने का आदेश जारी किया गया है. इसी कड़ी में पिठोरिया थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने पिठोरिया छठ पूजा समिति से मुलाकात कर घाट का निरक्षण किया, साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार के जारी दिशा निर्देशों का पालन करने का भी निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें:- छठ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, एनडीआरएफ की भी होगी तैनाती, राज्यभर में 15000 अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती


थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर सभी छठ व्रतियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लोगों से वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर छठ घाटों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील की है. इसे लेकर उन्होंने छठ घाटों के पूजा समितियों से मुलाकात कर सरकार के दिशा निर्देशों के बारे में बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details