रांची: सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा को लेकर छठ घाटों की साफ-सफाई और तैयारी अंतिम चरण में है. झारखंड सरकार ने छठ पूजा को लेकर जारी गाइडलाइन में संशोधन कर नदी, तालाब और पोखर पर जाकर सूर्य देव को अर्घ्य देने की अनुमति दे है. इस दौरान कोविड 19 के मद्देनजर सरकार ने सोशल डिस्टनसिंग, दो गज की दूरी और मास्क पहना अनिवार्य है.
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देशानुसार सभी थाना प्रभारी को सरकार के जारी निर्देशों का पालन करने का आदेश जारी किया गया है. इसी कड़ी में पिठोरिया थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने पिठोरिया छठ पूजा समिति से मुलाकात कर घाट का निरक्षण किया, साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार के जारी दिशा निर्देशों का पालन करने का भी निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें:- छठ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, एनडीआरएफ की भी होगी तैनाती, राज्यभर में 15000 अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती
छठ पूजा के दौरान महामारी को लेकर बरतें सावधानियां, SSP ने छठ पूजा समिति को दिए निर्देश - दिशा निर्देशों का पालन
छठ पर्व को लेकर झारखंड सरकार ने संशोधित गाइडलाइन जारी कर दिया है, जिसके बाद से सभी जगहों पर तैयारी जोरों पर चल रही है. रांची में भी एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देशानुसार सभी थाना प्रभारी को सरकार के जारी निर्देशों का पालन करने का आदेश जारी किया गया है. पिठोरिया के थाना प्रभारी ने भी छठ घाट का निरीक्षण किया.
छठ घाटों की निरीक्षण
थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर सभी छठ व्रतियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लोगों से वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर छठ घाटों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील की है. इसे लेकर उन्होंने छठ घाटों के पूजा समितियों से मुलाकात कर सरकार के दिशा निर्देशों के बारे में बताया.