रांची: जिले में अवैध उत्खनन पर रोक होने के बावजूद खनन माफिया हावी हैं. माफिया बेखौफ होकर बालू, पत्थर और कोयले का अवैध खनन और ढुलाई कर रहे हैं. इस मामले को लेकर स्पेशल ब्रांच ने रांची एसएसपी को खनन माफियाओं की पूरी लिस्ट सौंपी है, ताकि उनपर नकेल कस सके.
रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई के आदेश
स्पेशल ब्रांच के रिपोर्ट के आधार पर रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने जिले के सभी थानेदारों को खनन माफियाओं की सूची तैयार कर कार्रवाई का निर्देश दिया है, जिसमें कहा गया है कि अवैध ढंग से पत्थर, बालू और कोयला का उत्खनन करने वालों के खिलाफ जांच-पड़ताल कर विधि-सम्मत कार्रवाई कर इसकी रिपोर्ट सौंपे. इस आदेश के बाद रांची के कोयलांचल क्षेत्रों की पुलिस ने खनन माफियाओं की भूमिका की जांच शुरू कर दी है. विशेष तौर पर खलारी, बुढ़मू, ठाकुरगांव, सोनाहातू और अनगड़ा इलाके के खनन माफियाओं का पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-BJP नेता कर रहे आपस में सोशल मीडिया वार! अबकी बार कैसे होगा 65 के पार?
कोयला तस्करी रोकने का जिम्मा मिला है एटीएस को
सूबे में कोयले की अवैध तस्करी रोकने का जिम्मा पुलिस मुख्यालय स्तर से एटीएस को मिला है. एटीएस एसपी ए विजयालक्ष्मी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है, जो कोयला तस्करी के संबंध में राज्य भर से रिपोर्ट जुटाएगी, साथ ही पूर्व में कोयला तस्करी के दर्ज कांडों में क्या-क्या कार्रवाई हुई इसकी समीक्षा भी करेगी. टीम में एटीएस एसपी के अलावा एटीएस के इंस्पेक्टर राकेश कुमार गुप्ता, सीआइडी के आर्थिक अपराध शाखा के प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, विधि शाखा के प्रभारी इंस्पेक्टर इंदुशेखर झा को रखा गया है.
ये भी पढ़ें-चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव का परिणाम घोषित, कुणाल अजवानी की टीम ने हासिल की जीत
स्पेशल ब्रांच ने खनन और कोल माफियाओं की एक पूरी लिस्ट ही रांची पुलिस को सौंपी है, जिनके ऊपर कारवाई करने को कहा गया है.
अवैध कोयला उत्खनन करने वालों की सूची
नाम और पताउत्खनन का स्थानढुलाई का स्थान और भंडारण
- ईदू खान, चकमे थाना बुढ़मू बिजा छापर सिदरौल-चकमे रोड, चकमे में स्टॉक
- -बलराम साहू, उमेडंडा, थाना बुढ़मू बिजा छापर उमेडंडा-राय रोड, उमेडंडा ईट भट्टी में स्टॉक
- -तसलीम अंसारी, महुआखुरा बिजा छापर महुआखुरा-राय रोड, ईट भट्टी में स्टॉक
अवैध पत्थर उत्खनन करने वालों की सूची :
नाम और पताउत्खनन का स्थान ढुलाई और भंडारण स्थान
- मोहिन खान, ईचापिढ़ी बिजा छापर सिदरौल-चकमे रोड, चकमे में
- धनंजय महतो, पुरनी राय खलारी खलारी तिरू फॉल पहाड़ी के समीप पुरनाडीह डकरा राय रोड टंडवा
- महफूज अंसारी, हुटाप खलारी हुटाप पहाड़ी के समीप पुरनाडीह डकरा राय रोड टंडवा
अवैध बालू उत्खनन करने वालों की सूची :
नाम और पता उत्खनन का स्थान ढुलाई व भंडारण स्थान
- यादव महतो, सोनाहातू भकुआडीह स्थित कांची नदी के हरिण घाट सोनाहातू, बुंडू और जमशेदपुर
- -माधव महतो, सोनाहातू भकुआडीह स्थित कांची नदी के हरिण घाट सोनाहातू, बुंडू और जमशेदपुर
- पलटू अहीर, गोमियाडीह कांची नदी के गोमियाडीह घाट से सोनाहातू, बुंडू व रांची
- महावीर मुंडा, गोमियाडी कांची नदी के गासेमियाडीह घाट से सोनाहातू बुंडू व रांची
- अजीत साव, जोन्हा अनगड़ा सिल्ली के बुंदियारू बालू घाट से अनगड़ा, गोंदलीपोखर, टाटीसिल्वे, रांची
- प्रेम साव, जोन्हा सिल्ली के बुंदियारू बालू घाट से अनगड़ा, गोंदलीपोखर, टाटीसिल्वे, रांची
- उदय साव, जोन्हा सिल्ली के बुंदियारू बालू घाट से अनगड़ा, गोंदलीपोखर, टाटीसिल्वे, रांची
- नवीन साव, जोन्हा सिल्ली के बुंदियारू बालू घाट से अनगड़ा, गोंदलीपोखर, टाटीसिल्वे, रांची
- रिजवान अंसारी, जोन्हा सिल्ली के बुंदियारू बालू घाट से अनगड़ा, गोंदलीपोखर, टाटीसिल्वे, रांची
- किशोर साव, जोन्हा सिल्ली के बुंदियारू बालू घाट से अनगड़ा, गोंदलीपोखर, टाटीसिल्वे, रांची
- सूरज साव, जोन्हा सिल्ली के बुंदियारू बालू घाट से अनगड़ा, गोंदलीपोखर, टाटीसिल्वे, रांची
- सीताराम साहू, जोन्हा सिल्ली के बुंदियारू बालू घाट से अनगड़ा, गोंदलीपोखर, टाटीसिल्वे, रांची
- सीता राम पातर, जोन्हा सिल्ली के बुंदियारू बालू घाट से अनगड़ा, गोंदलीपोखर, टाटीसिल्वे, रांची
- तेजू महतो, बुंडू कांची नदी के बुढ़ाडीह बालू घाट से बुंडू रांची, बुढ़ाडीह रोड में स्टॉक
- ब्रह्म्देव प्रसाद, गढ़वा बुढ़मू के दामोदर नदी छापर बालू घाट से छापर, उमेडंडा, बुढ़़मू
- पप्पू सिंह, गढ़वा बुढ़मू के दामोदर नदी छापर बालू घाट से छापर, उमेडंडा, बुढ़़मू