रांची:राजधानी का लोअर बाजार थाना फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके पीछे वजह है इस थाना क्षेत्र में संचालित होने वाले मटका यानी जुए का अड्डा. बता दें कि यह इलाका मटका के अड्डों को लेकर पहले से बदनाम है. यहां के गली-मोहल्लों से लेकर बीच बाजार में भी जुए के अड्डे चलते हैं, लेकिन जब छापेमारी की बात आती है तो रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा को अपनी टीम भेजकर छापेमारी करवानी पड़ती है. लोअर बाजार पुलिस की टीम जानकारी होने के बावजूद इलाके में अड्डे पर छापेमारी नहीं करती है.
यह भी पढ़ें:लॉकडाउन में मटका का धंधा जोरों पर, छापेमारी में 26 लोग गिरफ्तार
एसएसपी के निर्देश पर हुई छापेमारी
शुक्रवार को कोतवाली एएसपी मुकेश लुनायत ने लोअर बाजार इलाके में चल रहे एक बड़े जुए के अड्डे पर अपनी टीम के साथ रेड किया और 26 लोगों को गिरफ्तार किया. कई लोग मौके से भागने लगे लेकिन पुलिस ने सबको खदेड़ कर पकड़ा. लोअर बाजार इलाके में चल रहे जुए के अड्डे की सूचना रांची के सीनियर एसपी को लगातार मिल रही थी. यह भी सवाल उठ रहा है कि एसएसपी लोअर बाजार पुलिस को मामले की जानकारी देते होंगे लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती होगी. इसी वजह से एसएसपी ने सिटी एसपी को पूरे मामले की जांच की जिम्मेवारी दी.
स्पेशल ब्रांच कई बार दे चुका है जानकारी
रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के जिस मटके के अड्डे पर शुक्रवार को पुलिस की रेड हुई उसे लेकर झारखंड पुलिस की स्पेशल ब्रांच की टीम ने जनवरी में ही रांची पुलिस को सूचना दी थी. लोअर बाजार पुलिस ने स्पेशल ब्रांच की सूचना पर कोई कार्रवाई नहीं की. इस बीच फूल दुकान की आड़ में मटके का अड्डा लगातार चलता रहा. इस बीच एक बार फिर से रांची के सीनियर एसपी को मुखबिर ने सूचना दी कि फूल दुकान के पीछे वाले इलाके में लगातार मटका खेला जा रहा है. इसके बाद एसएसपी ने बिना लोअर बाजार थाना प्रभारी को सूचना दिए कोतवाली एएसपी मुकेश लुनायत के नेतृत्व में टीम का गठन किया. इस टीम में सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता, हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी ज्ञान रंजन और एसएसपी क्यूआरटी को टीम शामिल किया गया. जुए के अड्डे को घेरकर छापेमारी की गई और 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया.