रांचीः खेल विभाग के अंतर्गत संचालित खेल प्राधिकरण के सभी कर्मचारी अब मोबाइल स्मार्ट एप से अपनी हाजिरी बनाऐंगे. इससे पहले कर्मचारी, फील्ड ऑफिसर ,स्टेडियम में कार्यरत वर्कर बायोमैट्रिक सिस्टम से अपना अटेंडेंस बनाते थे. सही समय पर बायोमैट्रिक सिस्टम में हाजिरी नहीं लगा पाने से कर्मचारियों के वेतन कट जाया करती थी. खासकर फील्ड वर्कर तय समय पर बायोमेट्रिक सिस्टम से हाज़री नहीं लगा पाते थे.
विभाग ने कर्मचारियों की परेशानियों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. जिसका लाभ अब ये कर्मचारी ले पा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये ऐप काफी सुविधाजनक है. खेल प्राधिकरण ने विभाग से जुड़े तमाम कर्मचारियों के लिए मोबाइल स्मार्ट एप डेवलप कर कर्मचारियों को अटेंडेंस बनाने के लिए बायोमैट्रिक सिस्टम की परेशानियों से राहत दी है.