झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के खेल सचिव ने खेल नीति के प्रस्ताव पर की ऑनलाइन बैठक, पदाधिकारियों मांगे सुझाव - खेल सचिव ने खेल नीति के प्रस्ताव पर की ऑनलाइन बैठक

झारखंड खेल नीति के प्रस्ताव पर झारखंड ओलंपिक संघ, राज्य खेल संघों, भारतीय खेल प्राधिकरण और जेएसएसपीएस के प्रतिनिधियों के साथ पर्यटन, कला संस्कृति, खेल-कूद और युवा कार्य विभाग की सचिव पूजा सिंघल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस बैठक में राज्य में खेल नीति बनाने की मांग उठी.

sports secretary puja singhal online meeting, बैठक करती खेल सचिव
बैठक करती खेल सचिव

By

Published : Jun 4, 2020, 12:41 AM IST

रांचीः पर्यटन, कला संस्कृति, खेल-कूद और युवा कार्य विभाग की सचिव पूजा सिंघल ने नवीन झारखंड खेल नीति के प्रस्ताव पर झारखंड ओलंपिक संघ, राज्य खेल संघों, भारतीय खेल प्राधिकरण और जेएसएसपीएस के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. बैठक में खेल नीति के प्रस्ताव पर सबों का सुझाव-मंतव्य लिया गया.

और पढे़ं- रांची: आरयू के सिंडिकेट की बैठक में 16 एजेंडों पर लगी मुहर, कई महत्वपूर्ण निर्णय पर मिली स्वीकृति

खेल नीति बनाने की मांग

गौरतलब है कि झारखंड स्थापना से अब तक कोई स्पष्ट नीति नहीं बनी है, जिसके कारण होनहार खिलाड़ियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लगातार एक स्पष्ट खेल नीति बनने की मांग उठती रही है. इसी कड़ी में हेमंत सरकार में भी इसे लेकर लगातार खेल संघों ने अपनी अपनी राय सरकार के खेल विभाग को दिया है. इसी के तहत खेल सचिव ने नवीन झारखंड खेल नीति को लेकर राज्य के तमाम खेल जगत से जुड़े पदाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की और उनसे एक बार फिर सुझाव मांगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किए गए इस बैठक में झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव मधुकांत पाठक, हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, शिवेंदु दुबे, प्रभात शर्मा, संजय शर्मा, एसके मोहंती, कर्नल संजय घोष, उमा जयसवाल, खेल समन्वयक देवेंद्र कुमार सिंह, खेल परामर्शी भी शामिल हुए. इस बैठक को खेल जगत से जुड़े पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details