रांची: खेल सचिव पूजा सिंघल ने शुक्रवार को झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी के पदाधिकारियों और खेल विभाग के अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की. बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर खेल पदाधिकारियों के साथ खेल सचिव ने चर्चा की.
हॉकी के बाद फुटबॉल में भी झारखंड का दबदबा, खेल सचिव ने अधिकारियों के साथ की बैठक
झारखंड सरकार और सीसीएल के संयुक्त तत्वाधान में संचालित जेएसएसपीएस की गतिविधियों को जानने के लिए शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में खेल सचिव पूजा सिंघल ने स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी के पदाधिकारियों और खेल विभाग के अधिकारियों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की.
खेल सचिव और JSSPS पदाधिकारियों की पहली बैठक
झारखंड सरकार और सीसीएल के संयुक्त तत्वाधान में संचालित जेएसएसपीएस की गतिविधियों को जानने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया था. खेल सचिव का पदभार ग्रहण करने के बाद जेएसएसपीएस के पदाधिकारियों के साथ यह पूजा सिंघल की यह पहली बैठक थी. इसलिए जेएसएसपीएस के तमाम गतिविधियों की जानकारी भी खेल सचिव ने इस दौरान ली है. मौके पर खेल सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री का ध्यान फिलहाल खराब स्थिति में रह रहे खिलाड़ियों का आर्थिक स्थिति को सुधारना में है, साथ ही खिलाड़ियों को फिर से जोड़ने के लिए खेल विभाग प्रयास कर रहा है. आने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप में झारखंड के खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित कर राज्य में ही उन्हें तमाम तरह की सुविधा मुहैया कराना भी सरकार का लक्ष्य है.
ये भी पढ़ें- वनों की कटाई करने वाले हाथ अब कुल्हाड़ी छोड़ धरती बचाने में जुटे, सारंडा के जंगल में बनाए गए 4500 चेक डैम
बता दें कि भारतीय फुटबॉल कैंप में चयनित होने वाले झारखंड के 12 खिलाड़ियों में से सात खिलाड़ी झारखंड सरकार की ओर से संचालित आवासीय प्रशिक्षण केंद्र से जुड़े हैं. जिसमें 6 खिलाड़ी गुमला जिले की हैं, तो एक खिलाड़ी हजारीबाग प्रशिक्षण केंद्र से जुड़ी है. वहीं, पांच खिलाड़ी साई सेंटर समेत विभिन्न खेल प्रशिक्षण केंद्र से जुड़ी हैं, जो झारखंड सरकार के सहयोग से संचालित हो रहा है.