रांचीः झारखंड सरकार के खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने अपने आवास पर खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया. इसके साथ ही समारोह में खिलाड़ियों के साथ रात्रि भोजन का भी आयोजन किया गया. आयोजन में झारखंड के हॉकी और तीरंदाजी के साथ कई अन्य खेलों के खिलाड़ी भी शामिल हुए. जिनमें पीटी उषा और दुती चंद के अलावा सिल्वानस डुंगडुंग, प्रियंका केरकेट्टा और समुराई टेटे जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी रहे. समारोह के दौरान खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने इन खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
खेल मंत्री ने इस सम्मान समारोह के बाद कहा कि झारखंड में हॉकी तीरंदाजी के साथ-साथ एथलेटिक्स की भी असीम संभावनाएं हैं, झारखंड में बोर्न टैलेंट है. यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है. इस सम्मान समारोह के जरिए खेल मंत्री ने झारखंड के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिला.