झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने अपने घर पर खिलाड़ियों को किया सम्मानित, कहा- झारखंड के लिए गौरव की बात

राजधानी रांची में खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने अपने आवास पर खिलाड़ियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों ने शिरकत की, जिनमें पीटी उषा, दुती चंद के अलावा सिल्वानस डुंगडुंग, प्रियंका केरकेट्टा और समुराई टेटे जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हुए.

खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने खिलाड़ीयों को किया सम्मानित

By

Published : Oct 12, 2019, 11:30 PM IST

रांचीः झारखंड सरकार के खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने अपने आवास पर खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया. इसके साथ ही समारोह में खिलाड़ियों के साथ रात्रि भोजन का भी आयोजन किया गया. आयोजन में झारखंड के हॉकी और तीरंदाजी के साथ कई अन्य खेलों के खिलाड़ी भी शामिल हुए. जिनमें पीटी उषा और दुती चंद के अलावा सिल्वानस डुंगडुंग, प्रियंका केरकेट्टा और समुराई टेटे जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी रहे. समारोह के दौरान खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने इन खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

देखें पूरी खबर


खेल मंत्री ने इस सम्मान समारोह के बाद कहा कि झारखंड में हॉकी तीरंदाजी के साथ-साथ एथलेटिक्स की भी असीम संभावनाएं हैं, झारखंड में बोर्न टैलेंट है. यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है. इस सम्मान समारोह के जरिए खेल मंत्री ने झारखंड के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिला.

ये भी पढ़ें-बाप-बेटा दोनों बने मुख्यमंत्री, लेकिन नहीं हुआ एक भी आदिवासी का कल्याण: सीएम रघुवर दास


बता दें कि, सम्मान समारोह में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड और पद्मश्री अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित बहादुर सिंह, सीनामोल पौलुस, बलविंदर सिंह, नरेंद्र सिंह सैनी, मनोहर टोपनो, सपना कुमारी समेत बीबी मोहंती भी शामिल हुईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details