झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खिलाड़ियों को झारखंड सरकार देगी ग्रेड-2 की नौकरी, विभाग ने शुरू की पहल - रांची में खेल विभाग ने खिलाड़ियों की नियुक्ति के लिए पहल शुरू की

राज्य सरकार का खेल विभाग जल्द ही ग्रेड-4 और ग्रेड-3 के साथ ग्रेड-2 की भी सीधी नियुक्ति की प्रक्रिया की शुरूआत करेगा. इसके तहत खेल विभाग एक योजना को तैयार कर रहा है. जिसमें खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति के माध्यम से विभिन्न विभागों में नौकरी मुहैया कराई जाएगी.

फुटबॉल स्टेडियम
football stadium

By

Published : Jul 1, 2020, 4:04 PM IST

रांची: झारखंड के होनहार खिलाड़ियों को झारखंड में ही नियुक्ति नहीं मिल पा रही है. इस वजह से खिलाड़ियों के मन में नाराजगी है और ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो झारखंड के होने के बावजूद अन्य प्रदेशों से खेलते हैं और नौकरी भी हासिल करते हैं. ऐसे ही खिलाड़ियों को राज्य सरकार ने अब अपने राज्य में ही नौकरी मुहैया कराने को लेकर पहल शुरू कर दी है. इसके तहत राज्य के होनहार खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति के माध्यम से विभिन्न विभागों में नौकरी मुहैया कराई जाएगी, इसे लेकर एक योजना भी तैयार की गई है.

देखें पूरी खबर

क्या है योजना

इस योजना के तहत खिलाड़ियों को सेकंड ग्रेड में सीधी नियुक्ति नौकरी मिल सकती है. अन्य राज्यों के खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को दी जा रही नियुक्ति को देखते हुए भी खेल विभाग वृहद रूप से इस दिशा में पहल करने की योजना तैयार कर रहा है.

यह भी पढ़ेंःलघु और मध्यम क्षेत्र के एंटरप्रेन्योरों के साथ जयंत सिन्हा का संवाद, आत्मनिर्भर भारत को मिलेगा बल

कोरोना के कारण आई है कुछ अड़चन

कोरोना महामारी के मद्देनजर तमाम चीजें अभी रुकी हुई है. लॉकडाउन समाप्त होने के बाद इसकी प्रक्रिया युद्ध स्तर पर शुरू की जाएगी. खेल विभाग सेकंड ग्रेड को भी सीधी नियुक्ति में शामिल करने की पूरी तैयारी में है और अगर ऐसा हुआ तो अब सीधे गजेटेड अधिकारी के पद पर खिलाड़ियों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो जाएगा. हालांकि अन्य राज्यों में ग्रेड वन पर भी सीधी नियुक्ति की व्यवस्था खिलाड़ियों के लिए की गई है. खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर यह नियुक्तियां की जाएगी. वहीं विभिन्न खेल संघ से भी खिलाड़ियों के संबंध में परामर्श लिया जाएगा.

खिलाड़ियों को होगा फायदा

खेल विभाग के इस निर्णय से खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा इसके लिए विभाग और सभी संघों के साथ बैठक कर यह जानने का प्रयास भी होगा कि इस ग्रेड में किन खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है. खेल में उनका क्या परफॉर्मेंस होना चाहिए. उसके बाद उनको सीधी नियुक्ति में जोड़ दिया जाएगा.

खेल निदेशक ने दी जानकारी

इस पूरे मामले को लेकर खेल विभाग के निदेशक अनिल कुमार सिंह ने कहा है कि सीधी नियुक्ति में अब तक फोर्थ और थर्ड ग्रेड ही हुआ करता था, लेकिन अब इसमें ग्रेड-2 को भी जोड़ने की योजना है और जल्द ही इस दिशा में राज्य सरकार के खेल विभाग पहल करेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details