झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RU में स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की बैठक, कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मुहर - आरयू में स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की बैठक

रांची विश्वविद्यालय में एनुअल स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की मीटिंग हुई. वीसी रमेश कुमार पांडे की अध्यक्षता में खेल संबधी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. अब अंगीभूत कॉलेजों की तरह एफिलिएटेड कॉलेजों को भी स्पोर्ट्स मद में प्रति छात्र 100 रुपये दिए जाएंगे.

बैठक में उपस्थित सदस्य

By

Published : Aug 11, 2019, 8:47 AM IST

रांची: वीसी रमेश कुमार पांडे की अध्यक्षता में रांची विश्वविद्यालय की एनुअल स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की मीटिंग हुई. इसमें सभी कॉलेज के खेल-कूद से संबधित जानकारी ली गई. साथ ही अंगीभूत कॉलेजों की तरह एफिलिएटेड कॉलेजों को भी स्पोर्ट्स मद में प्रति छात्र 100 रुपये भुगतान करने पर सहमति बनी.

देखें पूरी खबर

रांची विश्वविद्यालय की एनुअल स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की मीटिंग में खेल से जुड़े कई प्रस्तावों पर सहमति के बाद मुहर लगाई गई. इस दौरान स्पोर्ट कैलेंडर पर बैठक में मौजूद सदस्यों ने स्वीकृति दी. वहीं एनुअल स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने 3 सेशन की स्पोर्ट्स मद की राशि को सभी कॉलेजों से जमा करने को कहा है.

वित्तीय वर्ष 2019 में होने वाली स्पोर्ट्स एक्टिविटी की तारीख निर्धारित कर स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी कर दिया गया. उसके लिए सेलेक्टेड टीम का गठन किया गया है. जिससे खेल प्रतिभाओं को निखारा जा सके और रांची विश्वविद्यालय खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ सके. खेल एक्टिविटी को तेज करने के उद्देश्य से स्पोर्ट्स एक्टिविटी देखने के लिए एक इंचार्ज की नियुक्ति की जाएगी.

ये भी पढ़ें:- आरयू प्रशासन की बढ़ी चिंता, पीजी के 22 विभागों में से 13 विभागों में सीटें रिक्त, विशेष गाइडलाइन जारी

बता दें कि रांची विश्वविद्यालय के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं. ऐसे में विवि प्रशासन द्वारा पढ़ाई के साथ-साथ खेल और खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए यह बेहतर प्रयास माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details