झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वाराणसी से एक बास्केटबॉल कोच को भेजा गया रांची, खिलाड़ियों को स्टेट लेवल तक पहुंचाने की है तैयारी - वाराणसी से बास्केटबॉल कोच रांची भेजा गया

भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से वाराणसी से एक बास्केटबॉल कोच को रांची भेजा गया है. फिलहाल रांची में साईं का बास्केटबॉल सेंटर नहीं है और ना ही उसके पास खिलाड़ी है. इसके बावजूद साईं की ओर से बास्केटबॉल खिलाड़ी को रांची भेजा जाना खिलाड़ियों के लिए अचंभित करने वाला है.

Sports Authority of India sent basketball coach to Ranchi
वाराणसी से एक बास्केटबॉल कोच को भेजा गया रांची

By

Published : Dec 24, 2020, 2:43 AM IST

रांची: राजधानी में भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से एक बास्केटबॉल कोच की नियुक्त की गई है. जानकारी मिल रही है कि वे फिलहाल सुरेंद्र सिंह डीएसपीएमयू के बास्केटबॉल प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देंगे.

बास्केटबॉल के खिलाड़ियों को स्टेट लेवल तक पहुंचाने की तैयारी


भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से वाराणसी से एक बास्केटबॉल कोच को रांची भेजा गया है. हालांकि, फिलहाल रांची में साईं का बास्केटबॉल सेंटर नहीं है और ना ही उसके पास खिलाड़ी है. इसके बावजूद साईं की ओर से बास्केटबॉल खिलाड़ी को रांची भेजा जाना खिलाड़ियों के लिए अचंभित करने वाला है. जानकारी मिल रही है कि फिलहाल साईं का यह कोच डीएसपीएमयू में बने नवनिर्मित बास्केटबॉल सेंटर में प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग देंगे और यहां के खिलाड़ियों को स्टेट लेवल तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें-BSE में लिस्टेड कंपनी पर 6 करोड़ के शेयर फर्जीवाड़ा कर बेचने का आरोप, डीजीपी से की गई शिकायत

साईं ने रांची में 1999 में वॉलीबॉल सेंटर की की थी शुरुआत

मामले को लेकर विवि प्रबंधन ने भी जानकारी दी है. साईं ने 1999 में रांची में वॉलीबॉल सेंटर की शुरुआत की थी, लेकिन 1 साल पहले ही सेंटर को बंद कर पदमा शिफ्ट कर दिया गया था. उस दौरान हजारीबाग के पदमा सेंटर जाने के लिए खिलाड़ी राजी नहीं हुए थे. साईं को झारखंड का वॉलीबॉल सेंटर ही बंद करना पड़ा था. एक बार फिर साईं की ओर से रांची में वॉलीबॉल को लेकर संभावना तलाशी जा रही है. इसी कड़ी में साईं की ओर से एक कोच भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details