रांची: देश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. देश के लोग आज खुश हैं. भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने ओलंपिक खेलों में भारत का पहला गोल्ड जीतकर अन्य देशों के खिलाड़ियों को ये बता दिया है कि भारत एथलेटिक्स में किसी से भी कम नहीं है.
इसे भी पढ़ें-नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीत कर रचा इतिहास, झारखंड से बधाइयों का सिलसिला शुरू
शनिवार का दिन भारत के लिए स्वर्णिम रहा. कुश्ती में बजरंग पुनिया के कांस्य पदक जीतने के कुछ देर बाद ही नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने की खुशखबरी आई. जैवलिन थ्रो में भारत के नीरज चोपड़ा ने बेहतर तरीके से भाला फेंककर इतिहास रच दिया. टोक्यो में ओलंपिक में यह भारत का पहला गोल्ड मेडल है.
Tokyo Olympics 2020: जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास, झारखंड से भी खेल प्रेमी दे रहे बधाई सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाई
नीरज की जीत पर सीएम हेमंत सोरेने बधाई देते हुआ लिखा'नीरज चोपड़ा को उनकी उल्लेखनीय कारनामे के लिए मेरी हार्दिक बधाई, Tokyo2020 भाला इवेंट में उनका गोल्डन थ्रो, भारत को ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धाओं में पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक दिलाया. उनकी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर हम सभी को गर्व है.'
2008 में अभिनव लाए थे गोल्ड
इससे पहले अभिनव बिंद्रा ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में एकल प्रतिस्पर्धा शूटिंग में गोल्ड जीता था. एथलेटिक्स में भारत का पहला स्वर्ण पदक है. इस स्वर्ण पदक के बाद देश भर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है. झारखंड की राजधानी रांची से भी खेल प्रेमियों और यहां के स्थानीय लोग नीरज चोपड़ा को लगातार बधाई दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि नीरज चोपड़ा ने आज देश को गौरवान्वित कर दिया है. उनके इस हौसले और खेल के जज्बे को देखकर देश के लोग गर्व से फूले नहीं समा रहे.
इसे भी पढ़ें-ओलंपिक एथलेटिक्स में भारत का पहला मेडल, पीएम मोदी ने दी नीरज चोपड़ा को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किया बधाई ट्वीट
पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, टोक्यो में इतिहास रचा गया है. आज जो नीरज ने हासिल किया है, उसे हमेशा याद किया जाएगा. युवा नीरज ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने उल्लेखनीय जुनून के साथ खेला और अद्वितीय धैर्य दिखाया. गोल्ड जीतने के लिए उन्हें बधाई.