रांचीः झारखंड में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी और 14 मई से 18 से 44 वर्ष वाले लोगों को भी टीका दिया जाने लगा है. भारत सरकार की ओर से 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को और 18 से 44 वर्ष वाले लोगों को झारखंड सरकार निशुल्क टीका की व्यवस्था की है. इसके बावजूद राज्य में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार धीमी है. स्थिति यह है कि अभी तक राज्य में सिर्फ 30 लाख 80 हजार 931 लोगों ने पहला डोज और 6 लाख 75 हजार 862 लोगों ने दूसरा डोज लग सका है.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में बुधवार को मिले 1,894 नए कोरोना संक्रमित, 53 की इलाज के दौरान मौत
स्लॉट लेने में आ रही है दिक्कत
कोरोना वैक्सीन को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है, लेकिन वैक्सीन लेने के लिए सिर्फ कोविन या आरोग्य सेतु एप पर रेजिस्ट्रेशन कराना और फिर स्लॉट लेना पड़ता है. स्लॉट लेने में काफी इंतजार करना पड़ रहा है. इससे परेशानी बढ़ गई है. खासकर, स्लॉट लेने में सबसे ज्यादा परेशानी बड़े शहरों और राजधानी रांची में हो रही है, जहां आसपास के टीकाकरण केंद्रों पर टीका नहीं मिल पा रहा है. इससे लोग दूसरे जिले या 10-20 किलोमीटर दूर जहां स्लॉट मिल रहा है, वहां चले जा रहे हैं.