रांचीः हैदराबाद के लिंगमपल्ली स्टेशन से 1,200 प्रवासी मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन देर रात रांची के हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची. ट्रेन से उतरने के बाद मजदूरों के चहरों पर मुस्कान दिख रही थी. हटिया रेलवे स्टेशन के बाहर करीब 60 बसें तैनात की गई थी. ट्रेन रुकने के 10 मिनट बाद एक एक करके मजदूरों को स्टेशन से बाहर भेजा गया. इससे पहले प्लेटफॉर्म पर सभी मजदूरों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया. मजदूरों को खाने के पैकेट और पानी की बोतल भी दी गई.
इस दौरान रेलवे, पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. ट्रेन से उतरने के बाद मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत स्टेशन के बाहर लाया गया. फिर स्क्रीनिंग के बाद उन्हें उनके जिले के लिए स्टेशन के बाहर लगे बस में बिठाकर घरों की ओर रवाना किया गया. स्टेशन पर ट्रेन से उतरे सभी प्रवासी मजदूरों को मास्क और गुलाब भेंट कर स्वागत किया गया.
इन सभी मजदूरों के चेहरे पर मास्क लगा हुआ था. एक-एक करके करीब 12 सौ मजदूरों को जिलावार बसों में बैठाया गया. सभी बसों के सामने पुलिस के जवान तैनात थे. जिला स्तर पर तय किए गए नोडल पदाधिकारी मजदूरों के नाम और पते नोट कर रहे थे. जब मजदूर प्लेटफॉर्म से बाहर निकल रहे थे, तब मास्क से ढके चेहरे को पढ़ना मुश्किल था लेकिन उनकी आंखों में घर लौटने की चमक साफ दिख रही थी.