झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साबरमती से रांची पहुंची स्पेशल ट्रेन, यात्रियों की हुई विशेष स्क्रीनिंग - चाइल्डलाइन की टीम हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची

साबरमती सूरत से चलकर एक स्पेशल ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची है. इसमें 10 साल से कम उम्र से लेकर 18 साल के युवक भी पहुंचे है.

special-train-arrived-from-sabarmati-in-ranchi
साबरमती से पहुंची स्पेशल ट्रेन

By

Published : Jun 12, 2020, 5:49 PM IST

रांची: रांची रेल मंडल में लगातार स्पेशल ट्रेनों का आने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में साबरमती सूरत से चलकर एक स्पेशल ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन में 10 साल से कम उम्र से लेकर 18 साल के युवक भी पहुंचे. मामले को लेकर चाइल्डलाइन की टीम ने बच्चों से पूछताछ की है.

रांची रेल मंडल के हटिया रेलवे स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन आ रही है. श्रमिकों के अलावा इन ट्रेनों में बाहर फंसे टूरिस्ट और स्टूडेंट्स भी आ रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को हटिया रेलवे स्टेशन पर साबरमती से चलकर एक ट्रेन पहुंची. इस ट्रेन में 758 यात्री हटिया पहुंचे हैं. तमाम यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई इसके बाद उन्हें गंतव्य के लिए भेजा गया.

बता दें, 758 यात्रियों में 10 साल से कम उम्र से लेकर 18 साल तक के युवक शामिल थे. सूचना के आधार पर इन बच्चों से चाइल्ड लाइन द्वारा पूछताछ की गई. हालांकि मामला संदिग्ध नहीं था. इन बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी थे.

पढ़ें:विशेष श्रमिक ट्रेन से घर लौटे लातेहार के 73 मजदूर, उपलब्ध करवाया जाएगा रोजगार

बताया जा रहा है कि सूरत में विभिन्न कपड़ों के मिल में काम करने वाले ये श्रमिकों के बच्चे हैं. चाइल्डलाइन को सूचना मिली थी कि इस ट्रेन में नाबालिक बच्चे आ रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर चाइल्डलाइन की टीम हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची थी.

वहीं, इसी ट्रेन में टूरिस्ट वर्ग के लोग भी 3 महीने बाद अपने प्रदेश पहुंचे है. साथ ही श्रमिक भी इसी ट्रेन से हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं. तमाम यात्रियों की स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें गंतव्य के लिए प्रशासन द्वारा भेजा गया है. फिलहाल हटिया रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही जारी है. शनिवार को भी श्रमिक स्पेशल ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details