झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी में चाकूबाज गिरोह का आतंक, काबू में करने के लिए रांची पुलिस ने बनाई विशेष टीम - डीआईजी अमोल होमकर

रांची में चाकूबाज गिरोह का आतंक छाया हुआ है. शहर में चाकू के बल पर लूटपाट की जा रही है, इसका विरोध करने वालों को चाकू मार दिया जा रहा है. शहर में देर रात निकलने वाले आम लोग इस चाकूबाज गिरोह की वजह से दहशत में है. रांची पुलिस अब चेकिंग चलाकर चाकू रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी

घायल व्यक्ति

By

Published : Jul 11, 2019, 5:35 PM IST

रांची: राजधानी में चाकूबाज का आतंक पिछले कई दिनों से छाया हुआ है. शहर में चाकू के बल पर लूटपाट की जा रही है और इसका विरोध करने वालों को चाकू मार दिया जा रहा है. रांची में देर रात निकलने वाले आम लोग इस चाकू बाज गिरोह की वजह से दहशत में है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

ये भी देखें-झारखंड विधानसभा चुनाव में फिर दिखेगा महागठबंधन, जानिए विपक्ष का कैसा होगा तालमेल


सात लोगों को दो दिन के अंदर बनाया निशाना

रांची में दो दिनों के भीतर सात लोगों को चाकू मारकर घायल किया गया है. चाकू अब पुलिस के लिए गोलियों की तरह ही सिरदर्द साबित हो रहा. जिले के सदर, सुखदेव नगर बरियातू थाना क्षेत्रों में चाकू पास गिरोह का आतंक कायम है. इस गिरोह का सबसे ज्यादा आतंक सदर इलाके में है. सुनसान इलाकों से गुजरने वाले को यह गिरोह अपना निशाना बना रहा है. सोमवार की रात कोकर में व्यवसाई सहित उनके परिवार के चार लोगों को चाकू से मारकर घायल कर दिया था, जबकि मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे सुखदेव नगर क्षेत्र में मोबाइल लूट के लिए एक को चाकू मारी.


खतरनाक है गिरोह, जल्द ही होगी कार्रवाई


रांची रेंज के डीआईजी अमोल होमकर ने बताया कि हाल के दिनों में जो घटनाएं सामने आई हैं, वह काफी गंभीर है. डीआईजी के अनुसार राजधानी में छिनतई और लूटपाट की घटनाएं बढ़ी है जो बेहद चिंताजनक है, पुलिस महकमा ऐसे मामलों को लेकर गंभीर है. एवी होमकर ने रांची पुलिस को चाकू रखने वालों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. रांची पुलिस अब चेकिंग चलाकर चाकू रखने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी. डीआइजी ने कहा कि शहर में चाकू के बल लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष टीम तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सुनसान जगहों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. डीआईजी के अनुसार यह गिरोह काफी खतरनाक है, ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए जाएंगे ताकि उन्हें सजा भी दिलाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details