झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी में अपराध रोकने के लिए बनाई गई स्पेशल टीम, CID के अफसर भी टीम में शामिल

रांची में अपराधियों के बढ़ते मंसूबों पर लगाम लगाने के लिए एक विशेष टीम का एक महीने के लिए गठन किया गया है. पुलिस मुख्यालय के बनाई गई हकीम रांची में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

Special team formed to stop crime in Ranchi
पुलिस

By

Published : Jan 11, 2020, 7:51 AM IST

रांची: राजधानी में लगातार हो रही अपराधिक वारदातों पर लगाम कसने और कांडों के खुलासे के लिए एक महीने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने डीएसपी स्तर के दो अधिकारियों के अलावा 9 पुलिसकर्मियों की विशेष प्रतिनियुक्ति 8 फरवरी तक के लिए की है.

देखें पूरी खबर

रांची जिले में 8 फरवरी तक विशेष टीम रांची में काम करेगी. टीम में सीआईडी के डीएसपी मो. निहाल और अनिमेष कुमार गुप्ता को शामिल किया गया है. इसके अलावा सीआईडी से इंस्पेक्टर रविकांत, साइबर थाना से राम नारायण सिंह, विशेष शाखा से तंजील खत्म, जमशेदपुर जिला बल से दरोगा सतन कुमार तिवारी जैसे अफसर को विशेष टीम में शामिल किया गया है.

ये भी देखें-BCCL सीएमडी ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, कहा- नए ओपन कास्ट पैच से उत्पादन लक्ष्य होगा पूरा

जिन पुलिस अधिकारियों को स्पेशल टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने रांची में पहले भी काम किया है और उस दौरान अपराधियों के खिलाफ सभी ने बेहतर काम किया था. यही वजह है कि उन्हें एक बार फिर से एक महीने के लिए विशेष प्रतिनियुक्ति पर रांची के अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए तैनात किया गया है.

CID के अफसर भी टीम में शामिल

ये भी देखें-आपत्तिजनक हालत में भीड़ के हत्थे चढ़ा प्रेमी युगल, ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई

रांची के एसएसपी अनीश कुमार गुप्ता ने रांची में अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस मुख्यालय से अफसरों और कर्मियों की मांग की थी. एसएसपी के पत्र पर कार्रवाई करते हुए झारखंड के डीजीपी कमल नयन चौबे ने पुलिस बल को मुहैया करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details