झारखंड विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
झारखंड विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र, सीएम ने कहा- जेल में रहकर भी आपका सूपड़ा साफ कर देंगे
12:51 November 11
12:48 November 11
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जेल में रहकर भी आपका सूपड़ा साफ कर देंगे
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जेल में रहकर भी आपका सूपड़ा साफ कर देंगे, मुख्यमंत्री ने कहा कि ईडी, सीबीआई और जेल से हम डरने वाले नहीं हैं, उन्होंने कहा शिबू सोरेन ने राज्य दिया और उनके पुत्र ने 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता दी.
12:40 November 11
झारखंड स्थानीय व्यक्तियों की परिभाषा और परिणामी सामाजिक, सांस्कृतिक और अन्य लाभों को ऐसे स्थानीय व्यक्तियों तक विस्तारित करने के लिए विधेयक, 2022 बहुमत के साथ पारित
12:21 November 11
रामचंद्र चंद्रवंशी का प्रस्ताव अस्वीकृत
झारखंड स्थानीय व्यक्तियों की परिभाषा और परिणामी सामाजिक, सांस्कृतिक और अन्य लाभों को ऐसे स्थानीय व्यक्तियों तक विस्तारित करने के लिए विधेयक, 2022 पर रामचंद्र चंद्रवंशी का प्रस्ताव अस्वीकृत
12:10 November 11
रामचंद्र चंद्रवंशी और विनोद कुमार सिंह ने विधेयक में दिया संशोधन का प्रस्ताव
झारखंड स्थानीय व्यक्तियों की परिभाषा और परिणामी सामाजिक, सांस्कृतिक और अन्य लाभों को ऐसे स्थानीय व्यक्तियों तक विस्तारित करने के लिए विधेयक, 2022 पर लंबोदर महतो, रामचंद्र चंद्रवंशी और विनोद कुमार सिंह ने लाया संशोधन. लंबोदर महतो ने कहा कि जिस जिले में अंतिम सर्वे हुआ है उसी को स्थानीयता का आधार माना गया.
12:06 November 11
विनोद कुमार सिंह और रामचंद्र चंद्रवंशी का प्रस्ताव अस्वीकृत
झारखंड स्थानीय व्यक्तियों की परिभाषा और परिणामी सामाजिक, सांस्कृतिक और अन्य लाभों को ऐसे स्थानीय व्यक्तियों तक विस्तारित करने के लिए विधेयक, 2022 को प्रवर समिति को भेजने का अमित कुमार यादव, विनोद कुमार सिंह और रामचंद्र चंद्रवंशी का प्रस्ताव अस्वीकृत
11:51 November 11
झारखंड स्थानीय व्यक्तियों की परिभाषा और परिणामी सामाजिक, सांस्कृतिक और अन्य लाभों को ऐसे स्थानीय व्यक्तियों तक विस्तारित करने के लिए विधेयक, 2022 को मुख्यमंत्री ने सदन पटल पर रखा
11:39 November 11
रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा दिखावा कर रही सरकार
रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि सरकार दिखावा कर रही है. आरक्षण बिल को नौंवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए भेजने से ज्यादा अच्छा होता संकल्प लाना, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है. जवाब में सीएम ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा की सरकार है वहां भी आरक्षण बढ़ाने के लिए विधेयक को केंद्र को भेजा गया है. लंबोदर महतो ने कहा कि अधिनियम को पारित कर झारखंड में लागू कर दिया जाए, इसके बाद केंद्र सरकार को नौंवी अनुसूची में शामिल करने के लिए भेजा जाए ताकि सभी को आरक्षण का लाभ मिल सके.
11:28 November 11
प्रवर समिति को भेजने का अमित यादव का प्रस्ताव अस्वीकृत
प्रवर समिति को भेजने का अमित यादव का प्रस्ताव अस्वीकृत
11:21 November 11
विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू
विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड पदों एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण संशोधन विधेयक, 2022 को सदन पटल पर रखा
11:04 November 11
सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे विधानसभा
सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे विधानसभा पहुंच गए हैं. उन्होंने आदिवासी परिधान पहना है. डॉ इरफान अंसारी और राजेश कच्छप, विक्सल नमन कोंगारी भी विधानसभा पहुंचे हैं. उन्होंने अनूप सिंह को बाहरी बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान को किया गया गुमराह किया गया है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि कोर्ट ने साफ कहा है कि सरकार गिराने की साजिश नहीं की गई है.
10:51 November 11
सदन में दो प्रमुख विधेयक किए जाएंगे पेश
सदन में दो प्रमुख विधेयक पेश किए जाएंगे. खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधेयक पेश करेंगे. इनमें झारखंड पदों एवं सेवाओं के रिक्तियों में आरक्षण संशोधन विधेयक, 2022 और झारखंड स्थानीय व्यक्तियों की परिभाषा और परिणामी सामाजिक, सांस्कृतिक और अन्य लाभों को ऐसे स्थानीय व्यक्तियों तक विस्तारित करने के लिए विधेयक, 2022 शामिल है. झारखंड पद एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण( संशोधन) विधेयक 2022 में संशोधन का प्रस्ताव विधायक अमित कुमार यादव, विधायक लंबोदर महतो और रामचंद्र चंद्रवंशी की ओर से लाया गया है. प्रवर समिति को भेजने का प्रस्ताव है. झारखंड स्थानीय व्यक्तियों की परिभाषा और परिणामी सामाजिक, सांस्कृतिक और अन्य लाभों को ऐसे स्थानीय व्यक्तियों तक विस्तारित करने के लिए विधेयक, 2022 संशोधन का प्रस्ताव अमित कुमार यादव, विनोद कुमार सिंह और रामचंद्र चंद्रवंशी ने लाया है. तीनों ने इसे प्रवर समिति को भेजने का प्रस्ताव दिया है.
10:38 November 11
सत्ताधारी दल के विधायक तख्तियां लेकर कर रहे प्रदर्शन
सत्ताधारी दल के विधायक साथ में तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. झामुमो और कांग्रेस विधायकों का कहना है कि हमने बनाया है हम ही संवारेंगे. सत्ताधारी दल के विधायक हेमंत सोरेन जिंदाबाद के भी नारे लगा रहे हैं. वहीं, विपक्ष के मुख्य सचेतक विरंची नारायण और कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव विधानसभा पहुंच चुके हैं.
10:30 November 11
11 बजे से होगी सदन की कार्यवाही शुरू
झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र, स्पीकर रवींद्रनाथ महतो पहुंचे विधानसभा, 11 बजे से होगी सदन की कार्यवाही शुरू
10:20 November 11
झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र में दो महत्वपूर्ण विधेयक होंगे पास
रांची: आज झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया गया है (Special Session Of Jharkhand Legislative Assembly). इस सत्र में दो बेहद महत्वपूर्ण विधेयकों को पेश किया जाएगा. इसमें एक है 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति को कानून का दर्जा देने और जबकि दूसरा ओबीसी आरक्षण को 14% से 27% करने को लेकर है.