झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा के विशेष सत्र में नहीं आएगा कोई बिल, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने बताया फिर क्यों बुलाया सत्र - Parliamentary Affairs Minister Alamgir Alam

शिक्षक दिवस पर झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र (Special session of Jharkhand Assembly on Teachers Day) बुलाया जा रहा है. पांच सितंबर को आहुत विधानसभा के विशेष सत्र में कोई नया बिल नहीं आएगा. फिर विशेष सत्र क्यों बुलाया गया, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने इसके पीछे का मकसद बताया. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Special session of Jharkhand Assembly on Teachers Day called know why from Parliamentary Affairs Minister Alamgir Alam
विधानसभा के विशेष सत्र पर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम यह बोले

By

Published : Sep 2, 2022, 3:43 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 5:38 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र (Special session of Jharkhand Assembly on Teachers Day) बुलाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है. शिक्षक दिवस पर बुलाए जा रहे झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में कई अहम विषयों पर चर्चा होने की संभावना है. सदन की कार्यवाही दिन के 11 बजे शुरू होगी.

सरकार के झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के फैसले का कई राजनीतिक मायने निकाला जा रहा है. विशेष सत्र की आवश्यकता पर ईटीवी भारत के संवाददाता भुवन किशोर झा ने संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम (Parliamentary Affairs Minister Alamgir Alam) से बात की. इसमें आलम ने खुलकर विशेष सत्र पर अपनी बात रखी.

ये भी पढ़ें-सरकार ने लोकतंत्र को बचाने के लिए चार्टर्ड प्लेन लिया किराए परः मंत्री आलमगीर आलम

झारखंड में सियासी घमासान के बीच राज्य सरकार ने झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र 5 सितंबर को बुलाने का फैसला लिया है. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी जिसको लेकर विधानसभा भवन में तैयारियां चल रहीं हैं. इधर सरकार के इस फैसले के पीछे कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.

संसदीय कार्य मंत्री आलम से बात

जानकारों की मानें तो विशेष सत्र के दौरान सरकार सदन में दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तर्ज पर सदन में बहुमत साबित कर जनता के बीच मैसेज देने की कोशिश करेगी कि उसके पास बहुमत है और विपक्ष की साजिश का वो शिकार नहीं होनेवाली है.

इसके अलावा यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि हेमंत सरकार सिक्किम की तर्ज पर सदन में बहुमत साबित कर अगले 06 महीने के लिए संभावित अविश्वास प्रस्ताव से बचाने के लिए ये सारी कवायद कर रही हो.

सदन में विशेष चर्चा कराकर विश्वासमत प्राप्त करेगी सरकारः आलमगीर

संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम का कहना है कि वर्तमान राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए विशेष सत्र बुलाया गया है, जिसमें विभिन्न विषयों पर विशेष चर्चा होगी. आलमगीर आलम ने कहा कि 5 सितंबर को आहुत विशेष सत्र के दौरान ओबीसी आरक्षण, स्थानीय नीति और जातिगत जनगणना जैसे अहम मुद्दों पर विशेष चर्चा होने की संभावना है.

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि सदन में कोई बिल नहीं लाया जाएगा मगर विशेष चर्चा के जरिए सरकार सदन में विश्वासमत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि अभी सदन की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमने मानसून सत्र के दौरान सुखाड़ पर अहम चर्चा कराई थी.

संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि सदन को उपयोगी बनाने के लिए जनता से चुनकर आए विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र की समस्या और जनभावनाओं को सदन में रखने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष भले ही लाख साजिश कर ले, हमारी सरकार के पास पूर्ण बहुमत है. हम पूरी ताकत के साथ काम करते रहेंगे और बीजेपी की साजिश को नाकाम करने में सफल होंगे.

Last Updated : Sep 2, 2022, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details