रांचीः राजधानी के ऐतिहासिक और पौराणिक चुटिया राम मंदिर की कहानी बड़ी रोचक है. हर साल इस राम मंदिर में नवरात्र के दौरान लगातार नौ दिनों तक रामायण पाठ होता है. 351 कुमारी कन्याएं 9 दिनों तक लगातार रामायण पाठ करती हैं. इसकी भव्यता निरंतर बढ़ रही है. महानवमी के मौके पर इसका समापन हुआ है.
वहीं, इस मंदिर की ऐतिहासिक मान्यताओं की अगर बात करें तो यह मंदिर 300 साल पुराना है. कहा यह भी जाता है कि इस मंदिर में नवरात्र के अवसर पर पिछले कई सालों से रामायण पाठ किया जा रहा है और इसकी भव्यता निरंतर बढ़ रही है. नवरात्र के मौके पर हर साल प्राचीन राम मंदिर में लगातार 9 दिनों तक रामायण पाठ का आयोजन होता है. इस साल भी 351 कुमारी कन्याओं ने यहां विशेष रूप से लगातार रामायण पाठ किया है.