झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चुटिया के राम मंदिर की आनोखी परंपरा, नवरात्र के दौरान कुमारी कन्याएं करती हैं रामायण का पाठ - राम मंदिर में कुमारी कन्याएं का रामायण पाठ

राजधानी के पौराणिक चुटिया राम मंदिर में नवरात्र के नौ दिनों तक रामायण पाठ किया गया. जिसका समापन महानवमी को हुआ. हर साल की तरह इस साल भी रामायण का पाठ कुमारी कन्याओं ने किया. वहीं, कन्या पूजन का भी आयोजन किया गया.

रामायण पाठ करती महिलाएं

By

Published : Oct 7, 2019, 9:03 PM IST

रांचीः राजधानी के ऐतिहासिक और पौराणिक चुटिया राम मंदिर की कहानी बड़ी रोचक है. हर साल इस राम मंदिर में नवरात्र के दौरान लगातार नौ दिनों तक रामायण पाठ होता है. 351 कुमारी कन्याएं 9 दिनों तक लगातार रामायण पाठ करती हैं. इसकी भव्यता निरंतर बढ़ रही है. महानवमी के मौके पर इसका समापन हुआ है.

देखें पूरी खबर

वहीं, इस मंदिर की ऐतिहासिक मान्यताओं की अगर बात करें तो यह मंदिर 300 साल पुराना है. कहा यह भी जाता है कि इस मंदिर में नवरात्र के अवसर पर पिछले कई सालों से रामायण पाठ किया जा रहा है और इसकी भव्यता निरंतर बढ़ रही है. नवरात्र के मौके पर हर साल प्राचीन राम मंदिर में लगातार 9 दिनों तक रामायण पाठ का आयोजन होता है. इस साल भी 351 कुमारी कन्याओं ने यहां विशेष रूप से लगातार रामायण पाठ किया है.

ये भी पढे़ं-दुर्गा पूजा को लेकर अलर्ट पर रांची रेलवे स्टेशन, चलाया गया गहन जांच अभियान

दशहरा के मौके पर रावण वध परंपरा और नवरात्र पूजन के विधि से ही मां दुर्गे की आराधना होती है. इस साल भी यहां विशेष पूजा का आयोजन किया गया. कन्या पूजन के अलावा कन्या भोग भी लगाया गया और रामायण पाठ का समापन हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details