रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में आम से लेकर खास सभी में उत्साह दिखा. इसी कड़ी में विश्रामपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी, लोहरदगा सीट से आजसू प्रत्याशी शांति नीरू भगत और इसी सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुखदेव भगत ने भी मतदान किया. सभी ने मतदान करने के बाद अपनी-अपनी जीत का दावा भी किया.
रामचंद्र चंद्रवंशी, सुखदेव भगत और नीरू शांति भगत की वोटिंग - मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने डाला वोट
झारखंड विधानसभा चुनाव में आम से खास लोग मतदान कर रहे हैं. राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशी भी मतदान करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. अबतक विधायक सुखदेव भगत और मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने भी मतदान किया. सभी ने लोगों से मतदान की अपील की.
प्रत्याशियों ने डाला वोट
बता दें कि पहले चरण के मतदान में 189 प्रत्याशियों की किस्मत मतदान पेटी में बंद हो गई है. पहले चरण में कुल 13 सीटों पर वोटिंग हो हुई है. सभी सीट नक्सल प्रभावित हैं इसलिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल की तैनाती की गई है.