झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस के अनुशासन कमिटी की विशेष बैठक, विरोध के उठते स्वर को दबाने पर चर्चा - झारखंड न्यूज

रांची में आज प्रदेश कांग्रेस के अनुशासन कमिटी की विशेष बैठक होगी(meeting of Disciplinary Committee of Congress). जिसमें हाल में उठे विरोध के स्वर को लेकर चर्चा की जाएगी. कई अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी.

Special meeting of Disciplinary Committee of Congress in ranchi
Special meeting of Disciplinary Committee of Congress in ranchi

By

Published : Dec 13, 2022, 9:49 AM IST

Updated : Dec 13, 2022, 10:00 AM IST

रांचीः राज्य में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति और प्रदेश कमिटी के गठन के बाद दल के अंदर उभरे मतभेद और विरोध के स्वर को कमजोर करने के लिए आज प्रदेश कांग्रेस के अनुशासन कमिटी की विशेष बैठक बुलाई 1(meeting of Disciplinary Committee of Congress) गई है. प्रदेश कांग्रेस अनुशासन कमिटी के संयोजक अमूल्य नीरज खलखो ने इसकी जानकारी ईटीवी भारत को देते हुए कहा कि पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अपराह्न दो बजे से अनुशासन कमिटी की बैठक होगी. जिसमें सदस्य केशव महतो कमलेश को छोड़ बाकी सभी सदस्य और अध्यक्ष शिरकत करेंगे. झारखंड कांग्रेस के प्रदेश कमिटी और जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के बाद अलग अलग प्लेटफार्म के जरिये की गई बयानबाजी को लेकर विस्तृत चर्चा होगी.

ये भी पढ़ेंःपीसीसी गठन के बाद से कांग्रेस में घमासान जारी, राकेश सिन्हा ने कहा- पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

झारखंड कांग्रेस के संयोजक और पार्टी के प्रदेश महासचिव अमूल्य नीरज खलखो ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी बात रखने का अधिकार सभी को है लेकिन यह ख्याल सभी को रखना चाहिए कि वह अपनी बात उचित प्लेटफार्म पर रखें. उन्होंने कहा कि मीडिया में अनर्गल बयानबाजी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी और पार्टी के नेताओं के ऊपर की गई आपत्तिजनक और व्यक्तिगत टिप्पणी को अनुशासनहीनता माना जायेगा और उनके खिलाफ आज की बैठक में चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा.

जानकारी देते अमूल्य नीरज खलखो


ये हैं झारखंड राज्य अनुशासन कमिटी में शामिलःझारखंड कांग्रेस में अनुशासन बनाये रखने के लिए राज्य में छह सदस्यीय अनुशासन कमिटी बनी है. जिसमें बृजेंद्र सिंह अध्यक्ष, अमूल्य नीरज खलखो संयोजक हैं. इस कमिटी के अन्य सदस्य कालीचरण मुंडा, अनादि ब्रह्म, केशव महतो कमलेश और शमशेर आलम हैं.


लगातार तेज हो रहा है वरीय नेताओं के खिलाफ विरोध के स्वरःकांग्रेस के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति और प्रदेश कमिटी के नाम की घोषणा के साथ ही पार्टी के अंदर विरोध के स्वर तेज हो गयी है और निशाने पर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय हैं. ऐसे में उम्मीद है कि कल अनुशासन कमिटी की बैठक कर विरोध के स्वर को अनुशासन कमिटी के डंडे से शांत कराने की रणनीति है.

Last Updated : Dec 13, 2022, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details