झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोविड-19 जांच के लिए चलाया गया स्पेशल ड्राइव, 199 पाए गए कोरोना संक्रमित - रांची में कोरोना जांच के लिए स्पेशल ड्राइव अभियान

कोविड-19 जांच के लिए रांची में चलाए गए विशेष जांच अभियान में विभिन्न जांच केंद्रों में 4,080 लोगों के सैंपल जांच के लिए जमा किए गए. जिनमें 199 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, जबकि 3,878 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई.

विड-19 जांच के लिए चलाया गया स्पेशल ड्राइव
विड-19 जांच के लिए चलाया गया स्पेशल ड्राइव

By

Published : Sep 11, 2020, 1:43 AM IST

रांची: कोविड-19 जांच के लिए रांची में चलाए गए विशेष जांच अभियान में गुरुवार को विभिन्न जांच केंद्रों में 4080 लोगों के सैंपल जांच के लिए जमा किए गए. कुल 4077 सैंपल की जांच की गई, जिनमें 199 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, जबकि 3,878 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई.

ये भी पढ़ें-बाल मजदूरी पर ETV भारत की खबर का असर, CM ने ट्वीट कर दिए कार्रवाई के निर्देश

कोविड-19 जांच के लिए रांची में चलाए गए विशेष जांच अभियान में 9 सितंबर को 3833 लोगों के सैंपल जांच के लिए जमा किए गए थे, जिसमें 159 लोगों के रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जबकि 3674 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. हालांकि, रांची जिला प्रशासन ने 15000 सैंपल कलेक्ट करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन 9 और 10 सितंबर को हुए जांच में भी इस लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सका. वहीं गुरुवार को रांची जिले में 382 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, जबकि 115 लोगों की रिकवरी हुई है.

रांची जिला में बनाए गए विभिन्न जांच केंद्रों पर जमा लिए गए सैंपल

1.चान्हो- 367
2. जिला स्कूल शहीद चौक- 211
3. तरुण विकास मिडिल स्कूल, चुटिया- 62
4. जगरनाथ क्लब, धुर्वा- 169
5. डोरंडा कॉलेज- 151
6. रेड क्रॉस मोरहाबादी- 436
7. राम लखन सिंह यादव कॉलेज, कोकर- 85
8. स्वागत बैंक्वेट हॉल, हरमू- 147
09.मांडर- 200
10. तमाड़- 181
11. अनगड़ा -265
12. सोनाहातू सीएचसी- 303
13. बुनियादी स्कूल नामकुम- 145
14.अपग्रेडेड हाई स्कूल, पिठोरिया- 307
15. नगड़ी - 153
16. सिल्ली- 400
17. लापुंग - 176
18. होटवार जेल, खेलगांव- 322

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details