रांचीः बुंडू स्थित सूर्य मंदिर स्थित तालाब में छठ का विशेष महत्व है. छठ में भगवान सूर्य की उपासना की जाती है और सूर्य मंदिर इसका प्रतीक है. बुंडू समेत जिले के बाहर से भी कई छठव्रती सूर्य मंदिर स्थित तालाब में भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पहुंचते हैं. दूर दराज से आने वाले श्रद्धालु छठ के पूर्व ही सूर्य मंदिर पहुंचते हैं.
उनके रहने की भी व्यवस्था मंदिर प्रबंधन द्वारा की जाती है लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इस बार रहने की व्यवस्था नहीं की जा रही है. सरकार के निर्देशानुसार छठ पर्व को लेकर विशेष एहतियात बरती जाएगी.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराया जाएगा. सभी घाटों में बच्चों और बुजुर्गों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. रानी चुंआ, मैनेजर तालाब समेत अन्य छठ घाटों और तालाबों को बुंडू नगर पंचायत की ओर से साफ सफाई करायी जा रही है.