झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस अफसरों को मिलने वाली विशेष सुविधाओं की होगी समीक्षा, सभी जिलों से मांगी गई रिपोर्ट - झारखंड पुलिस की खबर

पुलिसकर्मियों को मिलने वाली विशेष सुविधा और भत्ता पुनरीक्षण के लिए एक टीम गठित की गई है. आईपीएस अधिकारियों समेत पुलिस के अन्य अधिकारियों को मिलने वाली विशेष सुविधाओं और भत्तों की समीक्षा होगी.

झारखंड पुलिस, Jharkhand Police
झारखंड पुलिस

By

Published : Dec 4, 2020, 9:21 PM IST

रांची: झारखंड में तैनात आईपीएस अधिकारियों समेत पुलिस के अन्य अधिकारियों को मिलने वाली विशेष सुविधाओं और भत्तों की समीक्षा होगी. समीक्षा के बाद पुलिस अफसरों को मिलने वाली विशेष सुविधाओं और भत्तों का पुनरीक्षण होगा. राज्य सरकार के योजना और वित्त आयोग ने इस संबंध में पुलिस मुख्यालय से पत्राचार किया था.

सभी जिलों और शाखाओं से मांगी जानकारी

राज्य पुलिस मुख्यालय के आईजी मानवाधिकार नवीन कुमार सिंह ने इस संबंध में सभी जिलों के एसपी, सशस्त्र वाहनियों के कमांडेंट, जगुआर, एटीएस समेत सभी विंग से जानकारी मांगी है. प्रत्येक जिले में वहां की पुलिस अफसरों को मिलने वाली विशेष सुविधा और उसपर होने वाली खर्च का ब्यौरा मांगा गया है.

टीम का हुआ गठन

पुलिसकर्मियों को मिलने वाली विशेष सुविधा और भत्ता पुनरीक्षण के लिए एक टीम गठित की गई है. सभी जिलों के इकाइयों से रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय के स्तर पर गठित टीम नए सिरे से सारी चीजें तय करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details