रांचीः मारवाड़ी कॉलेज में स्पेशल परीक्षा के आयोजन को हरी झंडी दे दी गई है. वोकेशनल और नॉन वोकेशनल कोर्स के फाइनल सेमेस्टर, सत्र 2017-20, 2016 -19, 2015-18 और पीजी एमसीए 2017-20, 2016 -19, 2015-18 के विद्यार्थी जो सेमेस्टर 6 के सभी पेपर में पास हैं, लेकिन जिनका सेमेस्टर वन से सेमेस्टर फाइव तक में एक या अधिक पेपर में बैकलॉग है. उनकी स्पेशल परीक्षाएं 25 जनवरी से 5 फरवरी तक ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी.
एग्जाम को लेकर तैयारी पूरी
विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए मारवाड़ी कॉलेज प्रबंधन ने स्पेशल परीक्षाएं आयोजित करने को लेकर सहमति दे दी है. इसी के साथ विद्यार्थियों को राहत मिली है, क्योंकि ऐसे कई विद्यार्थी हैं जिनका 1 से 5 सेमेस्टर तक बैकलॉग है. इस वजह से उनको फाइनल सर्टिफिकेट नहीं मिल पा रहा था. इसी परेशानी को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है. यह परीक्षाएं 25 जनवरी से 5 फरवरी तक ऑफलाइन आयोजित करने पर निर्णय हुआ है. पीजी के वोकेशनल और नॉन वोकेशनल कोर्स के फाइनल सेमेस्टर के वैसे विद्यार्थी जो अपने अंतिम सेमेस्टर के सभी पेपर में उत्तीर्ण हैं, लेकिन जिनका सेमेस्टर 1 से सेमेस्टर 3 तक में एक या अधिक पेपर में बैकलॉग है उनकी भी स्पेशल परीक्षाएं इसी तारीख में ली जाएंगी. इसे लेकर कॉलेज प्रबंधन की ओर से तैयारियां कर ली गईं हैं. इसके अलावा मारवाड़ी कॉलेज प्रबंधन की ओर से वोकेशनल और नॉन वोकेशनल यूजी और पीजी कोर्स इकोनॉमिक्स सेमेस्टर 2 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. विद्यार्थी कॉलेज की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
स्पेशल परीक्षा को मिली हरी झंडी, 25 जनवरी से 5 फरवरी तक होगा ऑफलाइन एग्जाम - रांची के मारवाड़ी कॉलेज की ओर से स्पेशल परीक्षा का आयोजन
रांची के मारवाड़ी कॉलेज की ओर से स्पेशल परीक्षा के आयोजन को लेकर हरी झंडी दे दी गई है. यह परीक्षाएं 25 जनवरी से 5 फरवरी तक ऑफलाइन आयोजित की जाएगी.
![स्पेशल परीक्षा को मिली हरी झंडी, 25 जनवरी से 5 फरवरी तक होगा ऑफलाइन एग्जाम special examination will be conducted offline in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10356441-58-10356441-1611419526147.jpg)
इसे भी पढ़ें-रांचीः अवर सचिव स्तर के अधिकारी को लगाई थी 14 लाख की चपत, आरोपी जामताड़ा से दबोचे गए
आईआईएम रांची के प्रतिभागियों को मिला ई प्रमाण पत्र
आईआईएम रांची के अटल बिहारी वाजपेई सेंटर फॉर लीडरशिप पॉलिसी एंड गवर्नेंस की ओर से आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया. इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल ऑन लीडरशिप पॉलिसी एंड गवर्नेंस विषय पर परिचर्चा हुई है. इसमें प्रतिभागियों ने नीति-शासन जैसी विषयवस्तु को लेकर एक दूसरे के साथ विचार-विमर्श किया है. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में आईएस डॉ कल्पना गोपालन भी मौजूद थीं. ऑनलाइन आयोजित इस कार्यक्रम के समापन के मौके पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.