रांची: कोविड-19 जांच के लिए स्पेशल ड्राइव 9 सितंबर (बुधवार) से राजधानी में चलाया जाएगा. कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर इस स्पेशल ड्राइव में जिले के 15,000 लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया है. इसको लेकर मंगलवार को मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में मास टेस्टिंग ड्राइव के लिए बनाई गई टीम की ब्रीफिंग की गई. डीडीसी अनन्य मित्तल और एसडीओ समीरा एस स्पेशल टेस्टिंग ड्राइव के लिए बनाई गई टीमों को सैंपल कलेक्शन और मास टेस्टिंग के संचालन से संबंधित दिशा निर्देश दिए.
डीडीसी अनन्या मित्तल ने टेस्टिंग टीम, मजिस्ट्रेट और कोऑर्डिनेटिंग ऑफिसर को कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि टेस्टिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाना अनिवार्य होगा. टेस्टिंग टीम पीपीई किट समेत सभी सुरक्षा के उपकरण से लैस रहेंगे ताकि संक्रमण का खतरा ना हो. टेस्ट कराने वाले सभी लोगों का नाम, पता, मोबाइल नंबर, थाना की जानकारी को अंकित करना जरूरी होगा, साथ ही बायोमेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल को लेकर भी टीमों को निर्देश दिए गए हैं.