झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः बिरसा मुंडा सेट्रल जेल में लगी विशेष अदालत, बिहार का कैदी हुआ रिहा - ईटीवी भारत

रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में विशेष अदालत लगाई गई. अदालत की सुनवाई के दौरान एक कैदी को रिहा कर दिया गया है. रिहा कैदी बिहार के बेगूसराय का निवासी है.

बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा

By

Published : Jul 28, 2019, 10:14 PM IST

रांची: जिला के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में रविवार को झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर रांची जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने जेल प्रशासन के सहयोग से जेल में विशेष अदालत लगाया . जिसमें सुनवाई के दौरान एक कैदी को रिहा किया गया है.


विशेष अदालत में कुल आठ मामलों पर सुनवाई की गई. जिनमें दो का निष्पादन किया गया. वहीं चोरी के मामले में अभियुक्त बाबुल कुमार को रिहा कर दिया गया. अभियुक्त बिहार के बेगूसराय जिले का रहने वाला है. इस विशेष अदालत में डालसा के सचिव फहीम किरमानी, न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक प्रसाद, रेलवे के न्यायिक दंडाधिकारी, जेलर सीपी सुमन, डालसा के अधिवक्ता इनायत हुसैन सहित अन्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details