झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: एसीबी की विशेष अदालत ने रिश्वत लेने वाले एएसआई की जमानत खारिज की - accused of taking bribe in ranchi

रांची में एसीबी के विशेष न्यायाधीश प्रकाश झा की अदालत ने रिश्वत लेने के आरोप में जेल में बंद सुखदेव नगर थाना के तत्कालीन एएसआई सह जांच अधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह की जमानत अर्जी सुनवाई के बाद याचिका खारिज कर दी.

एसीबी की विशेष अदालत
एसीबी की विशेष अदालत

By

Published : Jun 1, 2020, 9:26 PM IST

रांची: जिले में रिश्वत लेने के आरोपी एएसआई मिथिलेश कुमार सिंह की जमानत पर सुनवाई एसीबी की विशेष अदालत में हुई. एसीबी के विशेष न्यायाधीश प्रकाश झा की अदालत ने सोमवार को जमानत पर सुनवाई की. जिस दौरान मामले पर सुनवाई करते हुए एएसआई मिथिलेश कुमार सिंह की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई और कोर्ट ने कहा कि आरोपी को फिलहाल जेल में ही रहना होगा.

देंखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-मन की बात में बोले पीएम मोदी- देश खुल गया है, अब ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत

क्या है मामला

एएसआई मिथिलेश कुमार सिंह सुखदेव नगर थाना में पोस्टेड थे. उन पर रिश्वत लेने का आरोप है. 18 मार्च 2020 को एसीबी की धावा दल ने 3,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया. अदालत ने एएसआई मिथिलेश कुमार सिंह को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में भेज दिया, जिसके बाद से ही वह जेल के चारदीवारी में बंद हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details