रांची:देशव्यापी लॉकडाउन में आज गरीब असहाय मजदूरों की सहायता करने नामकुम टाटीसिल्वे रेलवे गुड्स ट्रक ऑनर एसोसिएशन भी सामने आया और मजदूरों के बीच राशन का वितरण किया गया.
प्रतिदिन राशन का वितरण
नामकुम टाटीसिल्वे रेलवे गुड्स ट्रक ऑनर एसोसिएशन की ओर से रांची के नामकुम में रह रहे हजारों मजदूर, जो कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन में फंस गए हैं, ऐसे असहाय मजदूर और जरूरतमंद लोगों के बीच राशन वितरण किया गया. एसोसिएशन का कहना है कि मजदूरों को तब तक राशन मुहैया कराया जाएगा जब तक लॉकडाउन रहेगा. एसोसिएशन मजदूरों के लिए प्रतिदिन राशन का वितरण करता रहेगा.
ये भी पढ़ें-बाबूलाल ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, कहा- मुश्किल में हैं अधिवक्ता और क्लर्क, दें ध्यान
लॉकडाउन के अंत तक मिलेगा भोजन
एसोसिएशन से जुड़े लोंगों का कहना है कि जब उन्हें पता चला कि कुछ मजदूर कोसों दूर अपने गांव पैदल या साइकिल से जा रहे हैं, तब एसोसिएशन ने उन सभी मजदूरों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि किसी को यहां से जाने की आवश्यकता नहीं है. जब तक लॉकडाउन रहेगा एसोसिएशन उनके साथ खड़ा रहेगा.
मजदूरों को नहीं रहने दिया जाएगा भूखा
लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि विभिन्न राज्य में फंसे मजदूर अपने घर आने को लेकर पैदल या साइकिल से निकल पड़े हैं, क्योंकि उन्हें संबंधित राज्यों की ओर से भोजन मुहैया नहीं कराया जा रहा है, लेकिन रांची में ऐसे मजदूरों को भूखे नहीं रहने दिया जा रहा है. कई सामाजिक संस्थानों के अलावा सरकार भी ऐसे मजदूरों का खास ख्याल रख रही है.