झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जानवरों में कोरोना का खतरा, बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में जानवरों का ऐसे रखा जा रहा ख्याल - बिरसा मुंडा जैविक उद्यान न्यूज

पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर चरम पर है. कई जानवरों को भी कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में निवास करने वाले सैकड़ों जानवरों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. यह उद्यान देश के सर्वश्रेष्ठ चिड़ियाघरों में से एक है.

special-care-being-taken-of-animals-in-birsa-munda-biological-park-in-ranchi
बिरसा मुंडा जैविक उद्यान

By

Published : May 19, 2021, 4:19 PM IST

Updated : May 19, 2021, 5:22 PM IST

रांची:झारखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बेजुबान जानवरों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में देश के 10 सर्वश्रेष्ठ चिड़ियाघर में से एक रांची का बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में निवास करने वाले सैकड़ों जानवरों का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है, ताकि हर हाल में उन्हें संक्रमण से बचाया जा सके. ईटीवी भारत की टीम ने जैविक उद्यान का जायजा लिया, कि आखिर किस तरह डॉक्टर और जैविक उद्यान के कर्मचारी जानवरों के लिए संक्रमण रोकने का काम कर रहे हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी


इसे भी पढ़ें:सदर अस्पताल में ऑक्सीजन मैनीफोल्ड मशीन की कमी, क्या संक्रमित मरीजों से हो रहा खिलवाड़?


डॉक्टर लगातार रख रहे निगरानी
कोरोना संक्रमण को देखते हुए रांची के ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में पशुओं का 24 घंटे निगरानी शुरू कर दी गई है. डॉक्टर हर 5 घंटे पर जानवरों के व्यवहार का आकलन कर रहे हैं, ताकि उनमें अगर किसी भी तरह की कोई लक्षण दिखाई दे, तो तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट शुरू किया जा सके. जानवरों को संक्रमण से बचाने के लिए डॉक्टरों और कर्मचारी लगातार सजग हैं. खासकर मांसाहारी जानवरों पर विशेष नजर रखी जा रही है. बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में मादा बाघ अनुष्का बड़ा परिवार है. फिलहाल अनुष्का के चार बच्चे हैं, लेकिन अनुष्का के परिवार की पूरी संख्या दस है. इसके अलावा जैविक उद्यान में एक वाइट टाइगर भी है. संक्रमण को देखते हुए सभी बाघों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. खान-पान से लेकर पास जाने तक में एहतियात बढ़ते जा रहा है, साथ ही कर्मचारियों के सैनेटाइजेशन का खास ख्याल रखा जा रहा है. उद्यान के पशु चिकित्सक डॉ. ओम प्रकाश साहू ने बताया कि भारत के एक चिडियाघर में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला सामने आने बाद रांची में जानवरों का खास ख्याल रखा जा रहा है.

भालू की निगरानी करते कर्मचारी



हर दिन सेनेटाइज
जैविक उद्यान में जानवरों के केज को तीन स्तरों पर सेनेटाइज किया जा रहा है. पहले स्तर में सामान्य केमिकल से सेनेटाइजेशन किया जा रहा है. इसके बाद हीट सेनेटाइजेशन किया जाता है. इसमें गैस और छह इंच के बर्नर की मदद से आग जलाकर केज के अंदर की सात फीट की दीवार और जानवरों के बैठने और घुमने के स्थान को सेनेटाइज किया जा रहा है. जैविक उद्यान में काम करने वाले कर्मचारियों का भी खास ध्यान रखा जा रहा है. गेट पर घुसते ही उनके हाथ और पैर को सेनेटाइज किया जाता है. इसके साथ ही जब कोई व्यक्ति किसी जानवर के बाड़े में जाता है, तो वह हाथों को सेनिटाइज करने के साथ पैरों को पोटैशियम परमैगनेट से सेनेटाइज करता है. इसके अलावा ग्लव्स आदि का इस्तेमाल भी अनिवार्य कर दिया गया है. बिरसा मुंडा जू के वन क्षेत्र पदाधिकारी रामचंद्र पासवान ने बताया कि इसके साथ ही कर्मचारियों की नियमित स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है, यहां तक की जिला प्रशासन के सहयोग से जैविक विज्ञान के सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट भी करवाया जाता है.

हाथियों की निगरानी


इसे भी पढ़ें:गांवों में ग्रामीण चिकित्सकों के भरोसे जिंदगी, प्राथमिक उपचार से बचा रहे जान



उबाल कर दिया जा रहा मांस
बिरसा मुंडा जू में पशुओं के खाने-पीने का भी खास ख्याल रखा जा रहा है. मांसाहारी जानवरों को फ्रेश मीट दिया जा रहा है. कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मांसाहारी जानवरों को उबालकर मीट दिया जा रहा है, ताकि अगर किसी भी तरह का जीवाणु मांस में हो, तो वह गर्म पानी से ही खत्म हो जाए.

जैविक उद्यान में सेनेटाइजेशन



अनुष्का परिवार का रखा जा रहा विशेष ख्याल
एक तरफ जहां देश में बाघों की संख्या लगातार कम हो रही है. वहीं रांची के बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में कुल 11 बाघ हैं. मादा बाघ अनुष्का ने इस चिड़ियाघर में चार स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है. अनुष्का के बच्चे अब बड़े हो गए हैं और उन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. बाघों कि देश में कम होती संख्या की वजह से रांची के बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में बाघों और शेरों का विशेष ख्याल रखा जाता है. जैविक उद्यान के कर्मचारी संजय को अनुष्का और उसके सभी बच्चे बेहद प्यार करते हैं. संजय भी कोरोना संक्रमण के दौरान अनुष्का के पूरे परिवार का विशेष ख्याल रख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:कई हिस्सों में भारी बारिश, कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान तौकते



देश के टॉप 10 जू में शामिल
रांची का ओरमाझी स्थित भगवान बिरसा जैविक उद्यान देश के दस बेहतरीन चिड़याघरों में शामिल है. यह पूरी तरह प्राकृतिक वातावरण में विकसित किया गया है. यहां जानवरों को एक दूसरे से इस प्रकार अलग रखा गया है, कि वह स्वच्छंद होकर रह सके. यहां 1400 से अधिक वन्यजीव-पक्षी हैं, जबकि यह 104 हेक्टेयर वन क्षेत्र में फैला हुआ है.

Last Updated : May 19, 2021, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details