झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में हरे राशन कार्ड के लिए 9 अक्टूबर को विशेष अभियान, ऑनलाइन और ऑफलाइन दे सकते हैं आवेदन - हरा राशन कार्ड के लिए विशेष अभियान

रांची में हरे राशन कार्ड के लिए 9 अक्टूबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा. जिले के सभी प्रखंड, शहरी क्षेत्र के अंचल और वार्ड में कैंप लगाकर लोगों से आवेदन लिया जाएगा. झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का शुभारंभ 15 नवम्बर को होने के मद्देनजर पात्रों के कार्ड बनाने की कवायद की जा रही है..

special campaign to make for green ration card in ranchi
हरा राशन कार्ड के लिए विशेष अभियान

By

Published : Oct 7, 2020, 2:17 AM IST

रांची: जिले में हरा राशन कार्ड बनाने के लिए फिर से नौ अक्टूबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा. झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए यह योजना बनाई गई है.


प्रखंड, वार्ड और शहरी अंचल और हरदम क्षेत्रों में लगेंगे विशेष कैंप
झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 9 अक्टूबर को आयोजित किए जाने वाले विशेष अभियान में जिले के सभी प्रखंड, शहरी क्षेत्र के अंचल और वार्ड में कैंप लगाए जाएंगे, जहां लोग अपना आवेदन दे सकेंगे. ये कैंप प्रखंड, पंचायत कार्यालय, वार्ड पार्षद कार्यालय में कैंप लगाए जाएंगे. शहरी क्षेत्र के सभी चार अंचल अरगोड़ा, बड़गाई, शहर और हेहल अंचल में अतिरिक्त कैंप लगाए जायेंगे. उपायुक्त छवि रंजन ने इस संबंध में संबंधित बीडीओ और सीओ समेत अन्य पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढे़ं:- झारखंड कोयला घोटालाः पूर्व मंत्री और अधिकारी दोषी करार, 14 अक्टूबर को सजा पर सुनवाई

रांची में 1 लाख 32 हजार लोगों को मिलना है लाभ

झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का शुभारंभ 15 नवम्बर को किया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत हरा कार्ड धारकों को मासिक 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति सदस्य प्रतिमाह एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से दिया जाएगा. नई राज्य खाद्य सुरक्षा योजना में रांची जिले के 1 लाख 32 हजार 514 लोगों को शामिल किया जाना है. इस योजना के लिए 15 अक्टूबर तक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड के माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं. लाभार्थियों को शहरी स्थानीय निकायों, जिला, प्रखंड और पंचायत स्तरों में वार्ड के आधार पर अलग किया जाएगा. उनके नाम ऑनलाइन प्रकाशित किए जाएंगे. इसके लिए विभागीय पोर्टल www.aahar.jharkhand.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details