झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर विशेष अभियान, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया जागरुक - Special campaign on hand washing day in Ranchi

रांची में कांके स्थित राडहा गांव में स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जल जीवन मिशन अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर विशेष अभियान का शुभांरभ किया.

हाथ धुलाई दिवस
हाथ धुलाई दिवस

By

Published : Oct 15, 2020, 7:30 PM IST

रांचीः राजधानी रांची के कांके स्थित राडहा गांव में राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जल जीवन मिशन अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर विशेष अभियान का शुभांरभ किया.

देखें पूरी खबर.

मंत्री ने राहडा पंचायत की आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्वास्थ्य सुरक्षा किट का वितरण किया. साथ ही मंत्री ने हाथ धुलाई की पूरी प्रक्रिया के बारे बताया.

वहीं मंत्री ने स्वछता के प्रति लोगों ने जागरूक किया. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि राहड़ा गांव से अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस की शुरुआत की गई है और यहां के लोग काफी जागरूक हैं.

यह भी पढ़ेंःआपराधिक वारदातों के खिलाफ CPM का प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

उन्होंने कहा कि मैंने इस गांव का अवलोकन किया है हर तरफ स्वच्छ वातावरण का माहौल है. लोग स्वच्छता का पूरी तरह से ख्याल रखते हैं. शौचालय का इस्तेमाल करते हैं. यही कारण है कि इस गांव से अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस का शुरुआत की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details