झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शहर से लेकर गांव तक माओवादियों ने दी शहीद सप्ताह मनाने की चुनौती, स्पेशल ब्रांच ने सभी जिलों को किया अलर्ट - Naxalites plan for shaheed saptah

झारखंड में नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाने की चुनौती दी है. इसको लेकर स्पेशल ब्रांच में सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है.

Naxalites shaheed saptah
नक्सलियों का शहीद सप्ताह

By

Published : Jul 27, 2021, 8:42 PM IST

रांची:झारखंड में नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने गांव से लेकर शहर तक शहीद सप्ताह मनाने की चुनौती दी है. नक्सलियों के इस मंसूबे पर पानी फेरने के लिए झारखंड के हर जिले को अलर्ट कर दिया गया है. स्पेशल ब्रांच की तरफ से नक्सल प्रभावित जिलों को विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है.

यह भी पढ़ें:झारखंड में इथेनॉल का उत्पादन बढ़ाने की कवायद, दूसरे राज्यों पर घटेगी निर्भरता

क्या है नक्सलियों का ऐलान ?

भाकपा माओवादियों के केंद्रीय कमेटी ने ऐलान किया है कि झारखंड समेत तमाम माओवादी प्रभाव वाले राज्यों में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों को उनके गांव या नजदीकी शहर में जाकर शहीदी कार्यक्रम मनाए जाएंगे. माओवादियों के ऐलान के बाद राज्य पुलिस की विशेष शाखा ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के मुताबिक, 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाया जाना है.

किस-किस को टारगेट कर सकते हैं माओवादी ?

विशेष शाखा ने चेतावनी दी है कि शहीद सप्ताह के दौरान सुरक्षाबलों के कैंप, थाने, पिकेट, पोस्ट, गश्ती या एस्कॉर्ट वाहन को टारगेट किया जा सकता है. विशेष शाखा ने अपने अलर्ट में बताया है कि सरकार या गैर सरकारी प्रतिष्ठान, अंचल कार्यालय, बैंक, वन विभाग के कार्यालय, विकास योजनाओं, संचार सेवाओं को निशाना बनाया जा सकता है. कोल साइडिंग, कोल डंप और खनन इलाकों में विशेष ऐहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. सभी महत्वपूर्ण रेलवे लाइन, रेलवे साइडिंग, स्टेशनों पर भी नजर रखने का निर्देश विशेष शाखा की तरफ से दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details