झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची रेल मंडल की पहल, इन स्टेशनों पर लगाए गए स्पेशल बॉडी एनालाइसिस मशीन, यात्री करवा सकेंगे बेसिक टेस्ट

रांची डिवीजन के रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर आने वाले पैसेंजर अब सफर के दौरान अपना फिटनेस टेस्ट कराकर ट्रेनों में यात्रा कर सकते हैं. इन दोनों स्टेशन पर बेसिक टेस्ट के लिए एक लेटेस्ट मशीन लगाई गई है. जहां महज कुछ चार्ज देकर पैसेंजर अपनी पूरी बॉडी का चेकअप करा सकते हैं. यात्रियों ने रांची रेल मंडल के इस प्रयास को सराहा भी है.

Special body analysis machines are available at stations of Ranchi
मशीन

By

Published : Mar 15, 2020, 7:45 PM IST

रांची: एक तरफ जहां कोरोना को लेकर विश्वभर में डर है, तो वहीं रांची रेल मंडल में भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगातार कई कदम उठाए जा रहे हैं. इधर रांची रेल मंडल अपने यात्रियों के स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक अच्छा तरीका निकाला है. रांची रेल मंडल के हटिया और रांची रेलवे स्टेशन पर मात्र कुछ रुपए खर्च कर अपनी पूरी बॉडी का चेकअप ऑटोमेटिक मशीन के जरिए करवा सकते हैं.

देखें पूरी खबर

फिलहाल प्रयोग के तौर पर इन दोनों स्टेशनों पर रांची रेल मंडल ने यह बॉडी कंपोजिशन एनालाइसिस मशीन लगाई है. आने वाले समय में रांची रेल मंडल के तमाम रेलवे स्टेशनों पर यह मशीन उपलब्ध होगी. अब रांची रेलवे स्टेशन या फिर हटिया रेलवे स्टेशन पर आने वाले पैसेंजर सफर के दौरान भी अपना फिटनेस टेस्ट करा सकेंगे.

लेटेस्ट मशीन
रांची डिवीजन के इन दोनों स्टेशनों पर बेसिक टेस्ट के लिए लेटेस्ट मशीन लगाई गई है. जहां महज कुछ रुपए चार्ज देकर पैसेंजर का टेस्ट किया जा रहा है. समय रहते उन्हें किसी तरह की समस्या का पता चल जा सकेगा. इतना ही नहीं इसमें बॉडी में बढ़ रहे फैट की भी जानकारी मिल सकेगी और इसके लिए मंडल सालाना लगभग एक लाख रुपए खर्च करेगी. स्टेशन पर मशीन के जरिए चेकअप की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है. यह मशीन हटिया और रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लगाए गए हैं. कंपनी की माने तो मशीन से बॉडी कंपोजिशन की जा सकती है. जिसके तहत ब्लड प्रेशर और बॉडी की कमजोरी का पता चल सकेगा.

ये भी देखें-पेट्रोल डीजल पर एक्साइस ड्यूटी बढ़ाने पर जयंत सिन्हा का बयान, कहा- आम लोगों पर नहीं पड़ेगा बोझ

50 से 100 रुपए यात्रियों के होंगे खर्च
इसके लिए 50 से 100 रुपए खर्च करना होगा. मशीन को ऑपरेट दोनों ही स्टेशनों पर एक्सपर्ट करेंगे और इसके लिए ट्रेनिंग भी दी गई है. इस मशीन को लगाने के पीछे का रेलवे का उद्देश्य है कि पैसेंजर को स्वास्थ्य सुविधा भी स्टेशनों पर ही मिल सके. इस मशीन के जरिए मिनिमम चार्ज के तहत आसानी से पूरी बॉडी का चेकअप करवाया जा सकता है. इसके लिए अस्पतालों में हजारों रुपए खर्च करने पड़ते हैं.

ये भी देखें-अंधेरे कमरे में सांसद जयंत सिन्हा ने की पीसी, राज्य सरकार पर फोड़ा बिजली समस्या का ठीकरा

यात्रियों ने भी सराहा
वाकई में रांची रेल मंडल का यह सराहनीय कदम है. एक तरफ जहां देशभर में लोग कोरोना के कारण भय में हैं, वहीं ऐसे मशीन लगाए जाने से यात्रियों को काफी फायदा मिलना शुरू हो गया है. यात्रियों ने भी इस टेक्नोलॉजी और रांची रेल मंडल के प्रयास को बेहतर बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details