रांची: एक तरफ जहां कोरोना को लेकर विश्वभर में डर है, तो वहीं रांची रेल मंडल में भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगातार कई कदम उठाए जा रहे हैं. इधर रांची रेल मंडल अपने यात्रियों के स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक अच्छा तरीका निकाला है. रांची रेल मंडल के हटिया और रांची रेलवे स्टेशन पर मात्र कुछ रुपए खर्च कर अपनी पूरी बॉडी का चेकअप ऑटोमेटिक मशीन के जरिए करवा सकते हैं.
फिलहाल प्रयोग के तौर पर इन दोनों स्टेशनों पर रांची रेल मंडल ने यह बॉडी कंपोजिशन एनालाइसिस मशीन लगाई है. आने वाले समय में रांची रेल मंडल के तमाम रेलवे स्टेशनों पर यह मशीन उपलब्ध होगी. अब रांची रेलवे स्टेशन या फिर हटिया रेलवे स्टेशन पर आने वाले पैसेंजर सफर के दौरान भी अपना फिटनेस टेस्ट करा सकेंगे.
लेटेस्ट मशीन
रांची डिवीजन के इन दोनों स्टेशनों पर बेसिक टेस्ट के लिए लेटेस्ट मशीन लगाई गई है. जहां महज कुछ रुपए चार्ज देकर पैसेंजर का टेस्ट किया जा रहा है. समय रहते उन्हें किसी तरह की समस्या का पता चल जा सकेगा. इतना ही नहीं इसमें बॉडी में बढ़ रहे फैट की भी जानकारी मिल सकेगी और इसके लिए मंडल सालाना लगभग एक लाख रुपए खर्च करेगी. स्टेशन पर मशीन के जरिए चेकअप की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है. यह मशीन हटिया और रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लगाए गए हैं. कंपनी की माने तो मशीन से बॉडी कंपोजिशन की जा सकती है. जिसके तहत ब्लड प्रेशर और बॉडी की कमजोरी का पता चल सकेगा.