झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दीपावली को लेकर रिम्स है तैयार, इमरजेंसी और बर्न वार्ड में विशेष व्यवस्था - रिम्स रांची बर्न वार्ड

दीपावली को देखते हुए रिम्स के बर्न वार्ड में विशेष व्यवस्था की गई है. आतिशबाजी के दौरान ज्यादातर जलने के मामले आते हैं. वहीं, किसी तरह की एमरजेंसी से निपटने के लिए डॉक्टरों और नर्सों को तैनात किया गया है.

रिम्स बर्न वार्ड

By

Published : Oct 27, 2019, 5:05 PM IST

रांचीः राजधानी में दीपावली के मद्देनजर रिम्स का बर्न वार्ड भी पूरी तरह तैयार है. दीपावली में पटाखों और आतिशबाजी में जलने की दुर्घटना ज्यादातर देखी जाती है. इसे लेकर बर्न वार्ड में जलने वाले मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टर सहित सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी गईं हैं. जिससे किसी तरह की अप्रिय और आकस्मिक घटना होने पर मरीजों का तुरंत प्राथमिक और उचित उपचार हो सके.

देखें पूरी खबर

वहीं, इसे लेकर रिम्स के अधीक्षक विवेक कश्यप ने बताया कि दीपावली को देखते हुए विशेष सर्कुलर जारी किया गया है. इमरजेंसी, सर्जरी, आईसीयू, मेडिसिन आईसीयू, ट्रॉमा सेंटर और बर्न वार्ड में सभी चिकित्सकों और कर्मचारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने पर विभाग के चिकित्सक अपने वार्ड में तैनात रहेंगे.

ये भी पढ़ें-जानिए बच्चे किस नाम से पुकारते हैं पटाखों को, रोचक है ये जानकारी

रिम्स अधीक्षक ने जानकारी दी कि अगर आतिशबाजी के समय किसी तरह की कोई जलने जैसी घटना होती है, तो जले हुए जगह पर जल्द से जल्द पानी और बर्फ का इस्तेमाल करें. जिसके बाद स्थानीय डॉक्टर या रिम्स में तुरंत इलाज कराने पहुंचें. उन्होंने झारखंडवासियों से सेफ दीपावली और प्रदूषण मुक्त पटाखे छोड़ने की अपील करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं भी दी.

ये भी पढ़ें-नाला विधानसभा क्षेत्र को बीजेपी की तरफ से रेलवे लाइन की सौगात, विपक्ष ने कहा- चुनावी स्टंट कर रही सरकार

बर्न वार्ड में हो रहा बेहतर इलाज
धनबाद से आए एक मरीज की परिजन रुबीना खातून ने बताया कि बर्न वार्ड में सभी तरह की व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई हैं. मच्छर मारने वाली मशीन, एसी और समय-समय पर डॉक्टर और नर्स मरीजों का रूटीन चेकअप कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details