रांचीः राजधानी में दीपावली के मद्देनजर रिम्स का बर्न वार्ड भी पूरी तरह तैयार है. दीपावली में पटाखों और आतिशबाजी में जलने की दुर्घटना ज्यादातर देखी जाती है. इसे लेकर बर्न वार्ड में जलने वाले मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टर सहित सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी गईं हैं. जिससे किसी तरह की अप्रिय और आकस्मिक घटना होने पर मरीजों का तुरंत प्राथमिक और उचित उपचार हो सके.
वहीं, इसे लेकर रिम्स के अधीक्षक विवेक कश्यप ने बताया कि दीपावली को देखते हुए विशेष सर्कुलर जारी किया गया है. इमरजेंसी, सर्जरी, आईसीयू, मेडिसिन आईसीयू, ट्रॉमा सेंटर और बर्न वार्ड में सभी चिकित्सकों और कर्मचारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने पर विभाग के चिकित्सक अपने वार्ड में तैनात रहेंगे.
ये भी पढ़ें-जानिए बच्चे किस नाम से पुकारते हैं पटाखों को, रोचक है ये जानकारी