झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने ली कोरोना टीके की दूसरी डोज, कहा-महामारी से बचाव का एक मात्र उपाय टीका - Corona vaccine's second dose

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने करमटोली के आईएमए भवन पहुंचकर कोविड-19 टीके की दूसरी डोज ले ली है. टीका लेने के बाद उन्होंने कहा कि कोरोना टीके की दोनों डोज महत्वपूर्ण है.

assembly-speaker-rabindranath-mahato-said-vaccination-is-the-only-way-to-prevent-the-epidemic
विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने लिया कोरोना टीका का दूसरा डोज

By

Published : May 11, 2021, 7:54 PM IST

रांचीःझारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने मंगलवार को कोरोना टीके की दूसरी डोज ले ली. विधानसभा अध्यक्ष ने करमटोली चौक स्थित आईएमए भवन के टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीका लगवाया. टीका लेने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वैक्सीन की दोनों डोज बहुत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह कि जिन्होंने कोरोना टीका नहीं लगवाया है, वे जल्द से जल्द टीका लगवा लें.

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंः14 मई से शुरू होगा 18+ का मुफ्त वैक्सीनेशन: मुख्यमंत्री

विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि दुनिया भर के वैज्ञानिकों और डॉक्टर कोरोना टीका लगवाने की सलाह दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना टीका लेने के बाद व्यक्ति पॉजिटिव होते हैं, तो बहुत ज्यादा नुकसान नहीं होता. लोगों के बीच कोरोना टीके को लेकर भ्रम की स्थिति है, जो गलत है. कोरोना टीका सुरक्षित और कारगर है.

कोरोना महामारी पर जल्द विजय प्राप्त करेंगे


विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व में हम कोरोना महामारी पर जल्द विजय प्राप्त कर लेंगे. सोमवार को मुख्यमंत्री ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से पलामू प्रमंडल और संथाल प्रमंडल के विधायकों और सांसदों के बातचीत की, जो सराहनीय है. सरकार ने झारखंड के लोगों के लिए निशुल्क वैक्सीनेशन की योजना बनाई है.

एंबुलेंस का सायरन सुनकर लगता था डर

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कुछ दिन पहले तक सड़कों पर एंबुलेंस का सायरन सुनकर डर लगता था. श्मशान से लेकर कब्रिस्तान तक लाशों का अंबार दिख रहा था, लेकिन अब स्थिति नियंत्रित हो रही है. यह कुशल प्रबंधन और हमारे चिकित्सकों के बेहतर प्रयास का ही परिणाम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details