रांची: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो की अध्यक्षता में विशेषाधिकार समिति की समीक्षा बैठक हुई. स्पीकर के कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में माननीय सदस्यों की ओर से विशेषाधिकार हनन की सूचनाओं की समीक्षा की गई. इस दौरान कुल 12 मामलों की समीक्षा की गई.
स्पीकर ने की विशेषाधिकार समिति की समीक्षा बैठक, कई दिशा निर्देश जारी - रवींद्रनाथ महतो ने विशेषाधिकार समिति की समीक्षा बैठक
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने विशेषाधिकार समिति की समीक्षा बैठक हुई. स्पीकर की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में सदस्यों की ओर से विशेषाधिकार हनन की सूचनाओं समेत कुल 12 मामलों की समीक्षा की गई.
विशेषाधिकार समिति की समीक्षा बैठक
बैठक के दौरान समिति की तरफ से अलग-अलग मामलों पर दिशा निर्देश दिए गए. समिति की बैठक में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, सदस्य रामचंद्र सिंह, सदस्य निरल पूर्ति, सदस्य सरफराज अहमद के अलावा विधानसभा सचिव महेंद्र प्रसाद भी मौजूद रहे. अब विशेषाधिकार समिति की अगली बैठक 7 अक्टूबर को होगी. 21 सितंबर को सदन की कार्यवाही के बाद अपराहन 4:30 बजे विशेषाधिकार समिति की बैठक बुलाई गई थी.