रांची: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter session of Jharkhand Assembly) 19 से 23 दिसंबर तक होगा. शीतकालीन सत्र शांतिपूर्ण संचालित करने को लेकर स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने शुक्रवार को राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. शीतकालीन सत्र में आनेवाले प्रश्न, विधेयक और विभागों द्वारा दिए जानेवाले जवाब पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में कार्मिक सचिव वंदना डाडेल, स्वास्थ्य सचिव सह विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-19 दिसंबर से झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र, जानिए क्या होगा खास
स्पीकर रबीन्द्र नाथ महतो ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि सदन में सदस्यों के प्रश्नों का सटीक और विधिसम्मत जवाब आये, इसको लेकर गंभीरता बरतें. उन्होंने कहा कि लंबित प्रश्नों की संख्या में कमी आई है और विभागों से जवाब भी मिल रहे हैं. इसके बाबजूद कोई कमी रहती है तो उसे दूर करने को कहा गया है. इधर याचिका समिति की बैठक में भाग लेने आई बीजेपी विधायक नीरा यादव ने कहा कि अधिकारियों द्वारा सदन में आनेवाले प्रश्नों को गंभीरता से नहीं लिया जाता जिसका जवाब सही और सटीक रुप से नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि सदन की मर्यादा बनी रहे इसका ध्यान रखने की आवश्यकता है.
शीतकालीन सत्र में आयेगा अनुपूरक बजट:23 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में पहले दिन शपथ ग्रहण या शोक प्रकाश रखा जाना है. इसके अलावा राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणित प्रति सदन के पटल पर रखी जाएगी. दूसरे दिन यानी 20 दिसंबर को प्रश्नकाल होगा इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2022-23 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी सरकार की ओर से सदन में लाई जाएगी. 21 दिसंबर को दूसरे अनुपूरक व्यय विवरणी पर सदन में वाद विवाद के बाद सामान्य मतदान होगी. 22 दिसंबर को प्रश्नकाल के अलावा राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य सदन में होंगे. 23 दिसंबर को भी 22 दिसंबर की तरह सत्र का संचालन होगा.