रांची: झारखंड दल बदल का मामला दिलचस्प होता जा रहा है, जहां दल बदल मामले में विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से जारी नोटिस पर हाई कोर्ट की तरफ से रोक लगाई गई थी. वहीं अब हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ विधानसभा ने सुप्रीम कोर्ट का रास्ता अख्तियार कर लिया है. विधानसभा अध्यक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एस.एल.पी दायर कर झारखंड हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है. अब देखना अहम होगा कि सुप्रीम कोर्ट का क्या आदेश आता है. फिलहाल अब सबकी नजर सुप्रीम कोर्ट पर है.
सुप्रीम कोर्ट में कैविएट याचिका दायर
दल-बदल मामले में हाई कोर्ट से आदेश आने के बाद बाबूलाल मरांडी की ओर से भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट याचिका दायर की गई है. उन्होंने पूर्व में ही यह याचिका दायर कर अपनी तैयारी विधानसभा अध्यक्ष को दिखा दी थी. दल बदल मामले में जो उन्हें नोटिस दिया गया है उसके खिलाफ कहीं भी न्याय के लिए जाने को तैयार हैं.