रांची:झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने शुक्रवार को कहा है कि जेईई और नीट को स्थगित करने की मांग की गई है. इसे लेकर कांग्रेस की ओर से आयोजित देशव्यापी स्पीक अप फॉर स्टूडेंट सेफ्टी कार्यक्रम के तहत लाखों लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से छात्र हित के मुद्दों को लेकर आवाज बुलंद करने का काम किया है.
अभिभावकों का विश्वास
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ताओं ने कहा है कि स्पीक अप फॉर स्टूडेंट सेफ्टी कार्यक्रम के तहत देशभर के लाखों पार्टी को नेताओं, कार्यकर्त्ताओं, छात्रों, अभिभावकों, बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ता और आम जनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया. वीडियो पोस्ट के माध्यम से छात्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने छात्रों और अभिभावकों का विश्वास खो दिया है और पूरी तरह से हठधर्मिता पर उतर आये हैं.