रांचीः सीआईडी मुख्यालय के एसपी स्तर के सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी बदल दी गई है. सीआईडी में एडीजी अनिल पाल्टा की पोस्टिंग के बाद अफसरों के काम को नए सिरे से बांटा गया है.
किसे मिली कौन ही जिम्मेदारी
रांचीः CID में पोस्टेड एसपी रैंक के अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली गई - रांची स्थित सीआईडी मुख्यालय में एसपी स्तर के सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली
रांची स्थित सीआईडी मुख्यालय में एसपी स्तर के सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली गई है. बुधवार को एडीजी सीआईडी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया.
सीआईडी के एसपी मनोज रतन चोथे को रक्षित शाखा, डाटा सेंटर, लेखा शाखा, संगठित अपराध शाखा, आर्थिक अपराध शाखा की जिम्मेदारी दी गई है. एसपी सुनील भास्कर को समान्य शाखा, विधि शाखा, हत्या शाखा, अभियोजन शाखा, नक्सल और मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित जांच की शाखा दी गई है. गुमला से हाल ही में हटाकर सीआईडी भेजे गए एसपी अंजनी झा को मानवाधिकार, जांच, सूचनाधिकार, अनुसंधान नियंत्रण शाखा और डीसीबी शाख की जिम्मेदारी दी गई है. श्रीकांत खोत्रे को फिंगर प्रिंट ब्यूरो शाखा, समाजिक अपराध, महिला शाखा, चाइल्ड हेल्पलाइन, अल्पसंख्यक निगरानी कोषांग और साइबर अपराध शाखा की जिम्मेदारी दी गई है. बुधवार को एडीजी सीआईडी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया.