रांचीःराजधानी के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में 19 अक्टूबर से शुरू होने वाले आखिरी टेस्ट मुकाबले को लेकर दोनों टीमें तैयारियों में जुट चुकी हैं. बुधवार को साउथ अफ्रीकन टीम ने मैदान में अभ्यास सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाया.
रांचीः आखिरी टेस्ट में शाख बचाने उतरेगी साउथ अफ्रीकन टीम, अभ्यास सत्र में जमकर बहाया पसीना - रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत-साउथ अफ्रीका का आखिरी मुकाबला
रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 अक्टूबर से शुरू होगा. दोनों टीमें मंगलवार को रांची पहुंच चुकी है. सीरीज में 2-0 से पीछड़ने के बाद अफ्रीकन टीम इस मुकाबले में शाख बचाने मैदान पर उतरेगी. टीम ने बुधवार को जेएससीए स्टेडियम में अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया.
यह भी पढ़ें-रांची: तीसरे टेस्ट में जीत के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान में जमकर बहाया पसीना
फुटबॉल खेलते नजर आए खिलाड़ी
टेस्ट सीरीज में 2-0 से पीछड़ने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम आखिरी मुकाबले में अपनी शाख बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी. हालांकि पुणे टेस्ट में पारी और 137 रन से पराजित होने के बाद टीम का मनोबल काफी नीचे होगा. बुधवार को टीम बस से साउथ अफ्रीकी टीम स्टेडियम पहुंची. जेएससीए मैदान में अफ्रीकन खिलाड़ी अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाते नजर आए. खिलाड़ियों ने घंटों तक वॉर्मअप किया. इसके बाद खिलाड़ियों ने थ्रोइंग और कैचिंग किया. हालांकि, खिलाड़ी नेट्स पर बैटिंग और बौलिंग की जगह मैदान में फुटबॉल खेलते नजर आए. अभ्यास सत्र के खत्म होने के बाद टीम कप्तान डू प्लेसिस और कोच ओटिस गिब्सन ने खिलाड़ियों के साथ काफी देर तक मीटिंग की.