रांचीः19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला है. इस मुकाबले को एक तरफ जहां इंडियन क्रिकेट टीम हर हालत में जीतने की कोशिश करेगी तो वहीं अफ्रीकन टीम इस मुकाबले में साख बचाने मैदान पर उतरेगी. टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी अपनी रणनीति और पिछले मैचों के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें- रांची टेस्ट में भारत को हराने का फाफ डु प्लेसिस ने निकाला रास्ता
वापसी करने की पूरजोर कोशिश
रांची के जेएससीए में आखरी टेस्ट मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है. हालांकि इस टेस्ट सीरीज को भारत ने जीत लिया है. यह मैच औपचारिकताएं पूरी करने भर है. साउथ अफ्रीकन टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर को रोकने के लिए इस मैच में रणनीति में बदलाव करते हुए साउथ अफ्रीका टीम खेलेगी. वहीं दो मैच हारने के बाद इस मैच में वापसी करने की पूरजोर कोशिश करेगी और प्लेयर्स अपना शत प्रतिशत देंगे. अफ्रीकन कप्तान ने यह भी कहा कि दो मैचे हारने के बाद बल्लेबाज रन बनाने के लिए भूखे है. 19 से 23 अक्टूबर तक चलने वाले इस मैच को अफ्रीकन टीम जीतने के लिए खेलेगी. उन्होंने कहा कि भारत विश्व के सबसे बेहतरीन टीमों से एक है. खासतौर पर घरेलु परिस्थिति में भारत का प्रदर्शन उच्च स्तरीय है. पिछले कई सालों से भारत अपने घर पर जबरदस्त प्रदर्शन करता आ रहा है.