रांचीःझारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी लंबे समय के बाद एक बार फिर संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में प्रयासरत है. सरकार की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने के लिए जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्षों की दो दिवसीय बैठक बुलाई जाएगी. इस बैठक को अहम माना जा रहा है और इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है.
जानकारी देते कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता इसे भी पढ़ें-बिहार विधानसभा परिसर की घटना संसदीय लोकतांत्रिक व्यवस्था का काला अध्याय, नीतीश सरकार को बर्खास्त करें पीएम: जेपीसीसी
जिला अध्यक्षों और प्रखंड अध्यक्षों की बैठक को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने बताया कि ऐसी बैठक होती रही हैं. वर्तमान में गठबंधन की सरकार में कांग्रेस पार्टी भी शामिल है और विधानसभा चुनाव में पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन करने में सफलता हासिल की है, लेकिन सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए पहल की जरूरत है. ऐसे में जिला अध्यक्षों और प्रखंड अध्यक्षों की बैठक में सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही योजनाओं का प्रचार-प्रसार जोरों पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सांगठनिक मजबूती के दृष्टिकोण से यह बैठक अहम होगी.
झारखंड कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्षों की बड़े पैमाने पर बैठक वर्ष 2013 में आयोजित की गई थी. वहीं अब लंबे समय के बाद संगठन को मजबूत करने समेत सरकार की योजनाओं को बूथ स्तर तक पहुंचाने की पहल के तहत बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारी की जा रही है. इसको लेकर खूंटी में कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बैठक भी की है. उन्होंने बताया कि मई महीने में खूंटी जिले में दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारी चल रही है.