झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिहार के इस गरीब परिवार की सोनू सूद ने की मदद, बाढ़ में डूब रही भैंस को बचाने में हुई थी बेटे की मौत - floods in East Champaran

शेख भोला के 13 साल के बेटे मो. मुकर्रम की मौत बाढ़ के पानी में डूब रही भैंस को बचाने के दौरान हो गई थी. घर में बेटा तो लौटकर नहीं आया, लेकिन जीविका चलाने के लिए कर्ज लेकर खरीदी गई भैंस की रकम चुकाने का भरोसा सोनू सूद ने इस परिवार को दिया.

Sonu Sood will provide financial help to a poor family of motihari
डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 25, 2020, 5:07 PM IST

मोतिहारी: अभिनेता सोनू सूद ने बिहार के मोतिहारी के बंजरिया प्रखंड के दिवयांग शेख भोला की भी मदद की है. सोनू सूद ने शेख भोला को 52 हजार में भैंस खरीदकर दी, ताकि वह भैंस का दूध बेचकर अपने परिवार की परिवरिश कर सके. सोनू सूद की इस दरियादिली के गांव के लोग कायल हो गए हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी

बिहार के मोतिहारी जिले के सिसवा पूर्वी पंचायत स्थित वार्ड नंबर 13 के रहने वाले शेख भोला पर इस साल आयी बाढ़ कहर बनकर टूटी. शेख भोला के बेटे मुकर्रम की मौत पानी में डूब रही भैंस को बचाने के दौरान हो गई. भैंस भी नहीं बच पाई और पानी में डूबकर मुकर्रम की मौत भी हो गई.

राजमिस्त्री का काम करने वाले शेख भोला का दाहिना हाथ एक हादसे में टूट गया था. अब उनसे कोई काम नहीं हो पाता है. भोला की आय का स्रोत भैंस ही थी. जिसके दूध को बेचकर वह परिवार चलाते थे. बेटे मुकर्रम की मौत के बाद शेख भोला बिल्कुल टूट चुके थे.

शेख भोला और उनकी पत्नी

हालांकि, कुछ दिन बाद हिम्मत करके शेख भोला ने जीविका चलाने के लिए कर्ज लेकर साठ हजार में दूसरी भैंस खरीदी. शेख भोला के इस दर्द भरे वाक्या को किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया. जो फिल्म अभिनेता सोनू सूद तक पहुंच गई. इसके बाद सोनू सूद तक जैसे ही यह बात पहुंची तो उन्होंने भैंस खरीदने के लिए राशि मुहैया करा दी.

भैंस को चारा खिलाते भोला

ग्रामीणों ने सोनू सूद को दिया धन्यवाद

शेख भोला को सोनू सूद के आश्वासन दिए जाने की जानकारी जब गांव वालों को मिली तो उन्होंने काफी खुशी जाहिर की. साथ ही गांव वालों ने सोनू सूद को उनकी इस दरियादिली के लिए धन्यवाद दिया है. ग्रामीण कमरे आलम और फैसल आलम ने बताया कि सोनू सूद ने एक गरीब की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. काफी अच्छा काम है. ग्रामीणों को विश्वास है कि जल्द ही सोनू सूद शेख भोला के खाते में पैसा भेज देंगे.

कैसे पहुंची सोनू सूद तक भोला की खबर

शेख भोला के साथ हुई घटना की जानकारी मुम्बई के सोशल वर्कर ताविंदा अली तक पहुंची. फिर ताविंदा ने उसे ट्वीटर के माध्यम से फिल्म अभिनेता सोनू सूद तक शेख भोला की दुख भरी दास्तां को पहुंचाया. उसके बाद सोनू सूद ने बंजरिया बीडीओ के माध्यम से शेख भोला से बात करके उन्हे भैंस खरीदने में लगे रुपये पहुंचाए.

गांव के लोग

सोनू : 'आपके यहां एक ग्लास भैंस का दूध जरुर पिऊंगा'

इसकी जानकारी सोनू सूद ने ट्वीटर पर भी शेयर की है. ताविंदा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए सोनू सूद ने लिखा 'मैं अपने लिए नई कार खरीदकर उतना खुश नहीं होउंगा, जितना मैं भैंस खरीदने से होउंगा. मैं जिस दिन बिहार आउंगा. आपके यहां एक ग्लास भैंस का दूध जरुर पिऊंगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details